![]() |
फ्री Blog का SEO करने का पूरा Process |
फ्री Blog का SEO करने का पूरा Process- दोस्तों यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की फ्री Blog का SEO कैसे करें?, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. क्योंकि आज हम इसी Topic के बारे में बात करेंगे.
Wordpress पर ब्लॉग बनाने के लिए Hosting और Domain Name खरीदना होता है. लेकिन कई लोगों के पास Hosting और Domain Name खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं रहता जिससे वे Blogger.com पर फ्री ब्लॉग Creat करते हैं.
आप Blogger की सहायता से एक फ्री ब्लॉग बना सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने Blog पर Traffic लाना होगा और Traffic के लिए SEO किया जाता हैं.
लेकिन उनके सामने यह सबसे बड़ी मुसीबत आ जाति है की फ्री Blog का SEO कैसे किया जाए? क्योंकि WordPress पर Rank Math जैसे ढेर सारे SEO Plugins Available है, जिनकी सहायता से आसानी से SEO किया जा सकता हैं.
लेकिन Blogger.com में आपको कोई भी Plugin नहीं मिलता जो SEO को आसान कर दें. आपको खुद अपने हिसाब से SEO करना होता है.
घबराइए नहीं ये ज्यादा भी मुस्किल नहीं है क्योंकि अभी हम आपको फ्री Blog का SEO करने का पूरा Process बताने वाले हैं. जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने हर एक पोस्ट का SEO करके उसे Google पर Rank करा सकते हैं.
SEO क्या हैं (What is SEO in Hindi)
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization हैं. यह कोई Software नहीं है जिसे अपने Blog Post में Add करने से वह पोस्ट रैंक करने लग जाए, बल्कि यह एक Process है. जिसे आपको पूरा करना होता हैं. इस Process का उपयोग कर आप अपने Blog Post को Search Engine में Rank करवा सकते हैं.
जब हम Google में कुछ Search करते हैं तो उसी Keyword से Related Post हमे Search Results में दिखाए पड़ते हैं और जो Post पहले नंबर पर रहता है उसी में हम जाते है.
वो पोस्ट पहले नंबर पर इसलिए है क्योंकि उसका काफी अच्छे तरीके से SEO किया गया है. सिर्फ सबसे ऊपर दिखाई देने वाले Post ही नहीं बल्कि Search Results में जितने भी पोस्ट आते हैं उन सब का SEO किया गया रहता है.
हम ऐसा भी कह सकते हैं की SERPs में अपने Website को सबसे ऊपर दिखाने के लिए SEO का इस्तेमाल होता हैं. जिससे आपके Website/Blog में Traffic बढ़ने लगती हैं.
फ्री Blog का SEO करने का पूरा Process | फ्री Blog का SEO कैसे करें?
अपने ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार ही Article लिखें. ऐसा बिलकुल भी न करें की आपके ब्लॉग का Topic मनोरंजन हैं और आप उसमे Health या Technology से Related Content डाल रहे हैं.
यदि आप शुरूआत में ही अलग अलग Topic पर Blog Post लिखने लग जाओगे तो Google यह समझ नहीं पाएगा की आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर बना है इससे आपकी Ranking प्रभावित होगी।
लेकिन कुछ महीनो या सालों बाद जब आपके ब्लॉग के ऊपर Google को Trust हो जाएगा तब आप अपने ब्लॉग पर एक से अधिक Topic पर पोस्ट लिख सकते हैं. लेकिन अब सवाल आता है की Google का Trust आपके Blog पर कैसे बनेगा?
इसके लिए आपको High Quality Content लिखना होगा साथ ही सही चीजों के बारे में ही लिखें और Copy Paste Work बिलकुल भी न करें. अगर आपका ब्लॉग Free Blog है तो भी से ऐसा न करें. ब्लॉग का SEO करने के लिए आपको निम्न लिखित बातों का ध्यान रखना होगा.
एक जरूरी बात: अगर आप इसी प्रकार की और भी जानकारी चाहते है तो आप हमारे साथ Telegram (Click Here) या Whatsapp (Click Here) पर जुड़ सकते है।
Step#1. Blog Language चुनें
सबसे पहले तो आपकी यह Decide करना है की आप Blog कौनसे Language में बनाएंगे. यदि आपको English नहीं आती है तो, ऐसे में आप Hindi में Blogging कर सकते हैं और अगर आपको English आती है तो दोस्तों आप English में ही अपना Blog बना सकते हैं. यह डिपेंड आप पर करता है की आप किसने कंफर्टेबल हैं.
आप जिस भी Language में अपना ब्लॉग बनाएंगे, आपको उसी Language में Content लिखना हैं. आपको एक पोस्ट हिंदी में तो दूसरा पोस्ट इंग्लिश में ऐसा भी नहीं करना हैं. आप चाहे तो Hinglish में ब्लॉगिंग कर सकते हैं.
Step#2. Keyword Research करें
दोस्तों अगर आप Keyword Research किए बिना ही पोस्ट लिखते हैं तो आपके लिए Google पर Rank करना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा. क्योंकि आपको उस कीवर्ड Search volume कितना है, SEO Difficulty कितनी है इत्यादि चीजें मालूम ही नहीं रहेगा.
यदि आपका ब्लॉग एकदम नया है तो आपको Long Tail Keyword का इस्तेमाल करें क्योंकि इन Keywords में Deficalty भी कम रहता हैं तथा आसानी से Rank किया जा सकता हैं.
Step#3. Title में Main Keyword को Add करें
दोस्तों आप जिस भी Keyword पर पोस्ट लिखेंगे उस Keyword को अपने Title में भी Add करें. इसके साथ ही Title में Number और Powerfull Keyword जैसे की Top 10, 2021, 2022, Amazing, Step By Step इत्यादि का Use करें. जिससे आपका Title ज्यादा अच्छा दिखेगा.
टाइटल को अच्छा दिखाने के चक्कर में उसे कुछ ज्यादा ही बड़ा या उसने कुछ गलत चीजें Add नहीं करना है और URL में अपने Main Keyword यानी Fokus Keyword का इस्तेमाल भी करना है.
Step#4. Content Length अधिक रखें
कम से कम आपका Content Length 600 Word का तो होना ही चाहिए. लेकिन आप चाहे तो 1500 से 2500 के बीच या इससे भी अधिक Word का Content लिख सकते हैं, इससे आपके पोस्ट को Rank करने के संभावनाएं बड़ जाते हैं.
Step#5. सभी Post में Images या Videos का भी इस्तेमाल करे
Canva और PixelLab जैसे ढेर सारे Mobile Applications व Websites मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप अपने हिसाब से अपने पोस्ट के लिए Image बना सकते हैं. यह काम आप मुफ्त में ही कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करना होगा.
अपने हर एक पोस्ट के लिए आपको एक अलग सा Image बनाना है और उसे अपने Post में Add भी करना हैं. आप चाहे तो Image के साथ ही Vidios का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये SEO के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.
Step#6. Post Description लिखें
आपने Google में कुछ Search किया होगा और यह तो देखा ही होगा की उसमें Title के नीचे Description भी दिखाया जाता हैं. लोग उस Title को पड़ते ही हैं लेकिन साथ ही उसके नीचे दिए गए Description को भी पड़ते हैं, जिससे उन्हें यह मालूम होता हैं की इस पोस्ट में किस तरह का Information दिया होगा.
कभी कभी ऐसा भी होता है की यदि किसी User को आपका Description अच्छा नहीं लगा तो वह User आपके ब्लॉग में नहीं आते. इससे आपकी Ranking भी नीचे गिर सकती हैं. इसलिए आप हमेशा ऐसा Description लिखें जो लोगो को पसंद आए.
Step#7. Link Other Posts
आप जब नया आर्टिकल लिखेंगे तब उसमे अपने ब्लॉग के किसी और पोस्ट को Link जरूर Add करें. यह ट्रैफिक बढ़ाने का काफी अच्छा तरीका हैं. यदि आपका कोई पोस्ट Rank कर रहा है, उसमे ट्रैफिक भी काफी अच्छा आता है, तो उस पोस्ट से लिंक किए गए दूसरे पोस्ट में बाई काफी अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा.
Step#8. Blog Logo & Favicon का इस्तेमाल करें
आपको अपने ब्लॉग के लिए एक Logo और Favicon जरूर बनाना चाहिए. यह Brand Build करने में भी काफी ज्यादा अहम भूमिका निभाता है.
जब कोई व्यक्ति गुगल में कुछ Search करता है, तो उसे Search Results में Title के पहले उस ब्लॉग का Logo दिखाई देता है और सभी का ध्यान उसमें जरूर जाता हैं. यदि आपका Logo अच्छा और Attractive रहेगा तो ज्यादा Traffic आने के चांसेस बड़ जाते है.
Step#9. HTTPS हमेशा Enable करके रखें
Google ने 2014 के अगस्त माह में यह घोषणा की थी की जिस किसी भी वेबसाइट में HTTPS (SSL Certificate) Enable नहीं होगा उनकी Ranking Down हो सकती है. Google के इस घोषणा से यह तो मालूम पड़ता है की HTTPS भी एक Ranking Signal है.
ब्लॉगर में ये पहले से ही Default रूप से Enable रहता है. अगर यह Enable नहीं होगा तो आप Settings में जा कर इसे बड़ी आसानी से Enable कर सकते हैं.
Step#10. Question Hub का उपयोग करें
Question Hub गुगल का ही एक Tool है. Question Hub को मुख्य रूप से Blogger के लिए बनाया गया है. Question Hub की सहायता से आप ऐसे काफी सारे Post Ideas के बारे में पता लगा सकते है, जिसके बारे में लोग Google पर Search करते है. किंतु उन्हें उनका आंसर नहीं मिलता।
Question Hub की सहायता से Ranking को Improve किया जा सकता हैं. इसका इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए.
Step#11. अपने Blog को Search Engines में Submit करें
आपने एक ब्लॉग बना लिया है, उसमें पोस्ट भी लिखा, SEO भी किया, HTTPS भी Enable कर लिया लेकिन Search Results में यह दिखाई नहीं दे रहा. ऐसा क्यों?
ऐसा इसीलिए क्योंकि आपने अभी तक अपने ब्लॉग को Search Engine में सबमिट ही नहीं किया है. आपको अपने ब्लॉग को से Google व Bing जैसे Search Engine में सबमिट करना है. जिससे Google आपके ब्लॉग के बारे में जान सके और उसे Rank करे.
Free Blog Ka SEO kaise kare 2021 in Hindi
दोस्तों ब्लॉग फ्री हो या पैड ब्लॉग हो दोनो मे हीं SEO करना होता है. बिना SEO किए किसी भी पोस्ट को Google में Rank करना बहुत मुश्किल है. आपको मैने फ्री Blog का SEO करने का पूरा Process बता दिया हैं.
और भी कई सारे SEO Factors मौजूद हैं. लेकिन अभी मैने आपको इस पोस्ट में जितने भी चीजोंके बारे में बताया है ये भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण Factors हैं. अगर इन्हें आप सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी Blogging ने सक्सेस जरूर मिलेगी.
Free Blog VS Paid Blog
दोस्तों यह आपके ऊपर है की आप Blogger पर Free ब्लॉग बनाते है या Hosting और Domaine लेकर Wordpress पर Blog बनाते है.
Blogger पर आप फ्री में ही ब्लॉग बना सकते हैं. लेकिन Wordpress पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है, इसमें ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक अच्छा Hosting व Domain Name खरीदना पड़ेगा.
यदि आपके पास होस्टिंग व डोमेन नेम लेने के लिए पैसे हैं, तो आप Hostinger से Hosting और Domain खरीद सकते है. Hostinger में आपको सस्ते दाम में ही अच्छी Hosting मिल जायेगा.
Blogger फ्री है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार का Plugin नहीं दिया जाता लेकिन Blogger के लिए भी अब काफी अच्छे अच्छे Templates आपको मिल जायेंगे वहीं दूसरी ओर Wordpress पर कई सारे Plugins व Templates मिलते हैं जो ब्लॉग को एक Professional Look देता है.
फ्री Blog से पैसे कैसे कमाए? in Hindi
ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आप फ्री ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते. फ्री ब्लॉग से भी पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है. जैसे की Advertisement, Guest Posting आदि.
आपको यह तो मालूम ही है की Adsense बहुत ही पॉपुलर Advertising Platform है. आपको फ्री ब्लॉग में भी Google Adsense का Approval मिल जायेगा. बस कुछ बातों का आपको ध्यान देना होगा.
Conclusion ( फ्री Blog का SEO करना का पूरा Process )
Blogging करना बच्चों का खेल नहीं है. Blogging में Success पाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है तथा धैर्य पूर्वक काम करना होता है. निरंतर मेहनत से ही किसी काम में Success मिलती है.
मैं आशा करता हूं की आपको हमारी पोस्ट Free Blog Ka SEO Karne Ka Pura Process जरूर अच्छा लगा होगा. यदि आपके मन में SEO से रिलेटेड अभी भी कोई सवाल है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते हैं.
साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी Friends के साथ Share भी करें ताकि उन्हें भी फ्री Blog का SEO करने का पूरा Process समझ आ जाए.
धन्यवाद !
हमेशा सीखते रहिए ♥️
Read Related Articles: