CG B1 कैसे निकाले? CG B1 नक्सा खसरा चेक और डाउनलोड करें? 2022

CG B1 कैसे निकाले? CG B1 नक्सा खसरा चेक और डाउनलोड करें?
CG B1 कैसे निकाले? CG B1 नक्सा खसरा चेक और डाउनलोड करें?

नमस्कार दोस्तों! उम्मीद करता हूं की आप बिलकुल ठीक होंगे, आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं की CG Bhuiya Portal में भुइयां खसरा चेक कैसे करें अर्थात P11 और CG B1 कैसे निकाले? 

राजस्व विभाग द्वारा द्वारा B1 निकालने और चेक करने की सुविधा को अब Online कर दिया गया है। इससे कोई भी व्यक्ति मात्र कुछ ही मिनट में अपने स्मार्टफोन से ही अपने प्लाट या जमीन और खेत का भुइया नक्शा खसरा (P 11) और खतौनी (बी1) देख सकते हैं।

साथ ही जरूरत पड़ने पर इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह बिलकुल मुफ्त में ही हो जाएगा। भुइयां कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ऑनलाइन किया गया है।

लेकिन दुर्भाग्यवश अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। जिसके चलते वे इसका फायदा नहीं उठा पा रहे है। अगर आपको भी नहीं पता की भुइया नक्शा खसरा (P 11) और खतौनी (बी1) कैसे देखा जाता हैं, तो आप इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़िए, इसमें हमने बहुत ही आसान भाषा में और आसान तरीके से पूरी जानकारी बताई हुई है।

तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं की CG B1 और P11 कैसे निकाले? साथ ही इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानेंगे।

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलें जिनका भू अभिलेख ऑनलाइन मौजूद है –

Balod (बालोद), Kanker (कांकेर), Baloda Bazar (बलोदा बाजार), Kondagaon (कोण्डागांव), Balrampur (बलरामपुर), Korba (कोरबा), Bastar (बस्तर), Koriya (कोरिया), Bemetara (बेमेतरा), Mahasamund (महासमुन्द), Bijapur (बीजापुर), Mungeli (मुंगेली), Bilaspur (बिलासपुर), Narayanpur (नारायणपुर), Dantewada (दन्तेवाड़ा), Raigarh (रायगढ़), Dhamtari (धमतरी), Raipur (रायपुर), Durg (दुर्ग), Rajnandgaon (राजनांदगांव), Gariaband (गरियाबंद), Sukma (सुकमा), Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा), Surajpur (सूरजपुर), Jashpur (जशपुर), Surguja (सुरगुजा), Kabirdham (कबीरधाम)

CG B1 कैसे निकालें? Online CG भुइयां खसरा 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

CG Bhuiyan Web Portal पर नागरिकों को कौन कौन सी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, आप नीचे देख सकते हैं-

  • जमीन विवरण की जानकारी हेतु सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • अपने जमीन के विवरण को घर बैठी ही देखा जा सकता है उससे समय की काफी ज्यादा बचत होती है।
  • छत्तीसगढ़ वासी अपने खाता, खसरा, जमाबंदी, आदि जमीन का विवरण हासिल कर सकते हैं।

CG B1 निकालने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स हमने तैयार किए हैं, जिन्हे फॉलो करके आप भी बी1 निकाल सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

एक जरूरी बात: अगर आप इसी प्रकार की और भी जानकारी चाहते है तो आप हमारे साथ Telegram (Click Here) या Whatsapp (Click Here) पर जुड़ सकते है। 

1.CG Bhuiyan की Official Website पर जाएं

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप में कोई भी सा Web Browser खोल लें, अब https://bhuiyan.cg.nic.in/User/dsc_selection_report_foruser.aspx लिंक को Search करें या भुइयां वेबसाइट में जाने के लिए डायरेक्ट - यहां क्लिक करें

2. खसरा विवरण विकल्प का चयन करें

अब आपके पास यहां 2 ऑप्शन आयेंगे पहला ग्राम चुनें और दूसरा ग्राम क्रमांक दें। अगर आप अपने ग्राम का क्रमांक जानते है तो दूसरा ऑप्शन चुन सकते हैं, नहीं तो डायरेक्ट अपने ग्राम का नाम चुने वाले पे जा सकते हैं।

मैं आपको यही एडवाइज दूंगा की आप ग्राम चुनें वाले ऑप्शन को चुने क्योंकि यह काफी आसान तरीका है बी1 निकालने का।

3. अपने जिला, तहसील और गांव(ग्राम) का नाम चुने।

अब आपके सामने 3 और ऑप्शन आयेंगे जिसमे सबसे पहले आपको अपने जिले का नाम चुनना है, फिर तहसील का नाम और आखिर में अपने गांव का नाम चुनना हैं। इसके बाद आपको मात्र 1 या 2 सेकेंड इंतजार करना है।

4. जमीन/खेत का खसरा क्रमांक चुने

अब आपके सामने 2 और ऑप्शन आयेंगे खसरा वार चुने और नाम वार चुने, आपको खसरा वार चुने में क्लिक करना हैं। अब फिर खसरा क्रमांक प्रविष्ठ करें पर क्लिक करें। अब खसरा क्रमांक डालकर खोजें पर क्लिक करें।

5. अब बी1 देखें और डाउनलोड करें

खसरा क्रमांक डालने के बाद आपके सामने आपके सामने वह खसरा क्रमांक जिसके हिस्से में होगा यानी वह जमीन/खेत जिसके नाम पर होगा उसका नाम आपको दिखाई पड़ेगा। इसके बाद बी1 खतौनी रिपोर्ट पर क्लिक करें। 

ऐसा करने के बाद नीचे में निकासी बटन के साइड में ही रिपोर्ट का एक और बटन आएगा उस पर क्लिक करें। अब B-I pdf फाइल डाउनलोड करें का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही तुरंत आपका बी1 डाउनलोड हो जायेगा।

6. अब पी11 देखें और डाउनलोड करे

खसरा वार डालने के बाद जहां पर बी1 का ऑप्शन रहता है उसी के बगल में ही पी11 का भी ऑप्शन रहेगा है, अब आपको इसे पर क्लिक करना है। अब आपने जिस तरह से बी1 निकला ठीक उसी प्रकार ही पी11 भी निकाल सकते हैं। अगर आपको पी11 और बी1 निकालने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप कॉमेंट में पूछ सकते हैं।

CG भूलेख नक्शा कैसे निकले?

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले https://bhunaksha.cg.nic.in/ में जाना होगा।
  2. अब जिला, तहसील, RI और ग्राम का चयन करें।
  3. इसके तुरंत बाद ही आपने ग्राम का नक्शा आपके सामने खुल जायेगा।
  4. अब इसे जूम (zoom) करें। और अपने किसी जमीन/खेत या प्लाट को चुने।
  5. प्लाट चुन लेने के बाद आपको उसका विवरण दिखेगा जैसे की भू-स्वामी का नाम, खसरा नंबर, भूमि का क्षेत्रफल इत्यादि चीजें।
  6. अब नीचे में ही आपको एक और ऑप्शन दिखेगा, नक्शा देखे करके। उस पर क्लिक करें।
  7. फिर आपके सामने पीडीएफ फ़ाइल ओपन होगा, जो डायलोग बॉक्स के रूप में होगा।
  8. अब इसे डाउनलोड करके आप देख सकते है और जरूरी कामों में इसका उपयोग भी कर सकते हैं।

भुइया ऐप के द्वारा बी1 खसरा कैसे निकाले?

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस काम को ऑनलाइन तो कर दिया गया है, जिसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है, तथा एक मोबाइल एप्प भी बनाया गया है, इसकी मदद से भी लोग बी1 और पी11 निकाल सकते हैं। 

अगर CG Bhuiya App को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें

CG Bhuiya App Download कर लेने के बाद डायरेक्ट उसे खोल लें और जिस प्रकार हमने आपको पोर्टल के माध्यम से बी1 और पी11 निकालने का तरीका बताया ठीक उसी तरीके को यहां भी फॉलो करते जाइए। फिर आपका बी1 और पी11 निकल जायेगा।

Conclusion (CG B1 कैसे निकाले?)

तो दोस्तों उह था बी1, पी11 और CG भूलेख नक्शा कैसे निकालें? उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी, साथ ही इस पोस्ट से आप लोगों को जरूर कुछ नया सीखने को मिल होगा। 

मैने आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी बता दी है की किस प्रकार से आप अपने जरूरी दस्तावेजों को निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको घर से भी बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह बहुत ही आसान तरीका है बी1 और पी11 निकालने का। 

अगर आपको इसने कुछ समझ नहीं आया या कोई परेशानी आ रही है, तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपकी परेशानी जरूर दूर करेंगे और आपकी पूरी मदद करेंगे। जाते जाते आपसे एक निवेदन है की इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें, तकीं उन्हे भी पता चल सके की CG बी1 कैसे निकालें?

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए❤️

Read Related Articles:

Post a Comment

Previous Post Next Post