इस तरीके से कर सकते है 7 साल में 50 लाख का फंड जमा, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में - Master Eyes

7 साल में 50 लाख का फंड जमा कर सकते है?
 7 साल में 50 लाख का फंड जमा कर सकते है
Hi Friends नमस्ते! आपका एक बार फिर हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है की आप कैसे 7 साल में 50 लाख का फंड जमा कर सकते है? अगर आपको भी इस बारे में जानना है, तो इस पोस्ट की अर्जी तक पढ़ें। हम आपको Detail में समझाएंगे।


इस पोस्ट को मैं ज्यादा लंबा नहीं लिखूंगा, बल्कि कम शब्दों में ही पूरी जानकारी दूंगा। हर कोई चाहता है की वो भी फंड जमा करे या उसके पास भी अच्छा खासा पैसा हो। लेकिन उन्हें मालूम नहीं रहता की ऐसा कैसे हो पाएगा।


आज मैं आपको निवेश करने का ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप 7 सालों में 50 लाख तक का फंड जमा कर सकेंगे।


Click Here

इस तरीके से कर सकते है 7 साल में 50 लाख का फंड जमा-

  • अगर आप निवेश करके उससे अधिक रिटर्न कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए SIP (सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान) बहुत ही अच्छा Option है। आप SIP के जरिए कुछ ही वर्षों में काफी बढ़िया Return हासिल कर सकते हैं।
  • SIP Calculator के मुताबिक यदि आप प्रत्येक माह 1000 रुपए निवेश करते हैं, तब आप 20 वर्षों में 20 लाख रुपए कमा सकते है।
  • इस गणना को औसतन 12% वार्षिक ब्याज की दर की हिसाब से की गई है।
  • आप 1000 हजार ही नहीं बल्कि उससे ज्यादा या कम निवेश भी कर सकते है। अपने बजट के मुताबिक।
  • अगर आप 7 सालों में 50 लाख का फंड तैयार करना चाहते है, तो आपको प्रत्येक माह 40 हजार रुपए निवेश करने होंगे।
  • वैसे तो आप 100 रुपए से भी निवेश करना शुरू कर सकते है। इक्विटी Long Term में बेहतर Return देती है।
  • लेकिन यदि आप SIP के जरिए निवेश करना चाहतें है तो आपको 500 रुपए तक निवेश करना ही होगा।

Conclusion


तो दोस्तों इस तरह से आप भी 7 साल में 50 लाख का फंड जमा कर सकते है। उम्मीद करता हूं पोस्ट आपको पसंद आई होगी। साथ ही काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। अगर यह पोस्ट आप लोगों को पसंद आई है, तो इस अपने दोस्तों के साथ भी Share करें, ताकि उन्हे भी मालूम हो सके की किस तरह से वो भी 7 साल में 50 लाख का फंड जमा कैसे करे?


धन्यवाद!


हमेशा सीखते रहिए ❤️


Read Related Articles: 

Post a Comment

Previous Post Next Post