JP Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2035 in Hindi - Master Eyes

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है, आज हम बात करने वाले है JP Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2035 के बारे में। अगर आपने भी JP Power (जयप्रकाश पावर) में अपना पैसा लगाया है या लगाने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। 

JP Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2035
JP Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2035 

क्योंकि इसमें हम JP Power का पूरा विश्लेषण करेंगे। जानकारी के लिए बता दें की जयप्रकाश पावर एक पावर जेनरेशन एंड डिसटीब्यूशन क्षेत्र की काफी पॉपुलर कंपनियों में से एक है। अगर हम इसकी पिछले लंबे समय की ट्रेड देखें तो इसमें काफी ज्यादा गिरावट दिखी है। 

वर्तमान समय की बात करें तो JP Power के Share अभी बहुत ही कम कीमत पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी पावर सेक्टर से जुड़ा है, जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है की यह आने वाले दिनों में काफी बढ़िया बिजनेस कर सकता है और अपने निवेशकों को भी दमदार रिटर्न दे सकता है। 

चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते हैं JP Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2035 के बारे में विस्तार से। 

JP Power के बारें में जानकारी 

JP Power एक विद्युत उपयोगिता क्षेत्र की कंपनी है। इसकी शुरुआत सन् 1994 में जयप्रकाश गौड़ाजी जी ने की थी और नोएडा, भारत में इसका मुख्यालय स्थित है। बिजली के साथ साथ रियल इस्टेट, निर्माण, स्वस्थ, देखभाल और सिविल इंजीनियरिंग जैसे बिजनेस भी इस JP समुह का हिस्सा हैं। 

JP Power Share Price Target 2022 in Hindi

अगर कम समय की बात करें तो कंपनी ने अच्छा Result दिया है। कंपनी Power Generation और Power Transmission के बिजनेस को बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही हैं। कंपनी के पास 3 पावर प्लांट भी मौजूद है। कंपनी का कुल मार्केट केपीटलाइजेशन 38.37 करोड़ बताया जा रहा है।

अगर हम JP Power Share Price Target 2022 की बात करें तो इसका 2022 का पहला टारगेट 9 रुपए हो सकता है और दूसरा टारगेट की बात करें तो यह 10.90 रुपए हो सकता है। 

Best Share Market Books in Hindi

JP Power Share Price Target 2023 in Hindi

अगर हम अगर JP Power Share के रिटर्न्स कि ओर नजर डालें तो इसनेपिछले एक वर्ष में सिर्फ 215.79% का ही रिटर्न दिया हैं। यदि पिछले 5 वर्ष का डाटा देखा जाए तो इसने 46.34% रिटर्न्स दिये हैं। वैसे कंपनी के लगी ज्यादा कर्ज ले लिया है जिसे ये धीरे धीरे चुका रही है। 

लेकिन इसका बिजनेस आने वाले समय के लिए ज्यादा अनुकूल नजर नहीं आ रहा। लेकिन समय समय पर इसके बारे में अच्छे अच्छे News भीं निकलकर आते हैं, जो निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता हैं। अगर हम JP Power के 2023 तक के टारगेट की ओर नजर डालें तो पहला टारगेट होगा 10.35 और दूसरा टारगेट 20.51. 

JP Power Share Price Target 2025 in Hindi

कुछ वर्षों में इसके शायरों की कीमत लगाते गिरते हुई नजर आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कर्जा, कंपनी के ऊपर अभी काफी ज्यादा कर्जा है जिसके चलते यह सेल्स ग्रोथ करने में नाकाम है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि प्रमोटर की शेरहोल्डिंग भी काफी कम है। 

इन्ही सब कारणों को देखते हुए निवेशक इसमें अपना पैसा लगाना से कतराते है। क्योंकि इसका भविष्य ठीक नहीं लग रहा। भले ही इसका बिजनेस ठप चल रहा हो लेकिन कंपनी थर्मल पावर का भी बिजनेस करती है, जो अच्छा चल रहा हैं। अगर हम JP Power Share Price Target 2025 की बात करे तो इसका पहला टारगेट 13.90 और दूसरा टारगेट 15 रुपए हो सकती है। 

JP Power Share Price Target 2030 in Hindi

कंपनी अपने ऊपर लगे सभी कर्जे को लगातार कम कर रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है की कुछ वर्षों में यह काफी बढ़िया ग्रोथ करने लग जाए। लेकिन कुछ कह नहीं सकते की आगे JP Power के साथ क्या होने वाला हैं। भले ही उसका शेयर होल्डिंग कम है लेकिन यह धीरे धीरे बढ़ रही है। 

अगर हम JP Power Share Price Target 2030 की बात करें तो यह 2030 तक ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है। हमारे मुताबिक 2030 में उसका पहला टारगेट 29 रूपए से लेकर 33 रुपए का जा सकता है। 

Penny Stock क्या है? कम समय में पाइए जबरदस्त रिटर्न

JP Power Share Price Target 2035 in Hindi

2035 का वर्ष उनके लिए हैं जो Long Term के लिए Investment करते है। जैसा कि हमने आपको थोड़े देर पहले ही बताया था की कंपनी का Thermal Power का बिजनेस अभी ठीक ठाक चल रहा है। लेकिन इसका भविष्य भी उज्वल नजर नहीं आ रहा। 

और आने वाला भविष्य Thermal Power का नहीं बल्कि Solar या Renewable Energy का होने वाला हैं। जिसके चलते इसमें निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में इसके लॉन्ग टर्म के लिए निवेश न करें। हां, लेकिन कंपनी अपने बिजनेस में कोई अच्छा बदलाव करता है, तह इसमें निवेश करना सही हो सकता है।

JP Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2035 List in Table

JP Power (जयप्रकाश पावर) Share Price Target
वर्ष टारगेट 1 टारगेट 2
 2022  ₹9  ₹10.90
 2023  ₹10.35  ₹20.51
 2025  ₹13.90  ₹15
 2030  ₹29  #33
 2035  N/A  N/A

JP Power में हमें निवेश करना चाहिये या नही 

अगर प्रमोटर्स होल्डिंग्स कि बात किया जाए तो 87% से भी ज्यादा शेयर Shareholder ने Pledge यानी गिरवी रखे जा चुके हैं। पिछले 3 वर्षों में इसके Share Holding कम हो गई है जो कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं है। भले ही अच्छी न्यूज के चलते कुछ समय के लिए इसमें उछाल आ जायगी, परंतु कुछ समय बाद फिर नुकसान उठाना पढ़ सकता है।

आपको ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए जैसा भविष्य में अच्छा स्कोप हो, भविष्य में उसकी डिमांड हो। ऐसे में कंपनी तो फायदे में रहेगी ही साथ ही आप भी फायदे में ही रहेंगे। यह कामिनी लंबे समय तक निवेश करने योग्य नहीं है। आप किसी और कंपनी को देख सकते है निवेश करने के लिए। 

Conclusion (JP Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2035 in Hindi)

तो दोस्तों यह था जय प्रकाश पवार Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2035. आशा करता हूं मेरे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी। आपको इस पोस्ट के माध्यम से JP Power के बारे में काफी कुछ जानने को भी मिला होगा। 

मैं आपको एक बार फिर से बताना चाहूंगा की इसमें निवेश करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। आपको में नीचे कुछ पोस्ट का लिंक दूंगा जिसमें काफी अच्छे अच्छे कंपनियों के बारे में जानकारी है आप उन पोस्ट को पढ़ सकते है और चाहें तो उनमें निवेश कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज के लिए सिर्फ इतना ही। जाते जाते आपसे यह कहना चाहूंगा की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी JP Power के बारे में पता चल सके और वे इसमें निवेश करने से बच सकें। आता ही इस Post को सोसल मीडिया पर भी Share करें।

धन्यवाद! 

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

Post a Comment

Previous Post Next Post