![]() |
Chemplast Sanmar Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Hindi |
Hi Friends, हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले है Chemplast Sanmar Share Price Target 2022 in Hindi के बारे में। इस पोस्ट में हम इस कंपनी के बारे में विस्तार से जानेंगे। हम Chemplast Sanmar का पूरा विश्लेषण करेंगे और यह भविष्यवाणी करने की कोशिश करेंगे की भविष्य में इसका शेयर प्राइस कहां तक जायेगा।
Chemplast Sanmar के बारे में जानकारी
Chemplast Sanmar स्पेशयलिटी केमिकल बनाने का काम करती है. कंपनी स्पेशयलिटी पेस्ट PVC रेजिन और स्टार्टिंग मैटेरियल हेतु कस्टम मैन्यूफैक्चरिंग पर अधिक फोकस कर रही है. साथ ही यह फार्मा, एग्रो-केमिकल और फाइन केमिकल्स आदि सेक्टर के लिए इंटरीमिडियरी प्रोडक्ट का निर्माण भी करती है.
Chemplast Sanmar Share Price Target 2022 in Hindi
नुवोको विस्तास और कारट्रे़ड टेक की फीकी लिस्टिंग के बाद आज Chemplast Sanmar ने आज 24 अगस्त को निवेशकों को निराश किया है. आज घरेलू स्टॉक एक्सचेंज में भी तेजी देखने को मिली, बावजूद इसके लिस्टिंग काफी फीकी रही है. कंपनी के शेयर 541 रुपये के IPO Price के मुकाबले BSE पर करीब 3 फीसदी डिस्काउंट पर 525 रुपये पर लिस्ट हुए.
लेकिन NSE पर इसके शेयर महज 1.66 फीसदी यानी 550 रुपये के कीमत पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने बीच बीच में अपने निवेशकों को काफी दमदार रिटर्न दिया है। अगर हम Chemplast Sanmar Share Price Target 2022 की बात करें तो 2022 का पहला टारगेट हो सकता है 530 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 545 रुपए।
Daily Updates पाए -
- Instagram (Click Here)
- WhatsApp (Click Here)
- Telegram (Click Here)
Chemplast Sanmar Share Price Target 2023 in Hindi
जानकारी के लिए बता दें कि शेयर बाजार में इसकी दुबारा एंट्री हुई है। इसका IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 10-12 अगस्त को खुला था. 3850 करोड़ रुपये के Chemplast Sanmar IPO को 2.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. लिस्टिंग के समय इसका market cap 8300.75 करोड़ रुपये थी.
अगर हम Chemplast Sanmar Share Price Target 2023 की बात करें तो 2023 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 580 से 650 रुपए के करीब।
Chemplast Sanmar Share Price Target 2025 in Hindi
अगर हम Chemplast Sanmar Share Price Target 2025 की बात करें तो इसका पहला टारगेट हो सकता है 800 रुपए से 900 रुपए तक।
Chemplast Sanmar Share Price Target 2030 in Hindi
अगर हम Chemplast Sanmar Share Price Target 2030 की बात करें तो 2030 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 1400 रुपए से 1600 रुपए के बीच। इससे ज्यादा भी हो सकता है और इससे कम भी।
Chemplast Sanmar Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
---|---|---|
2022 | 530 | 545 |
2023 | 580 | 650 |
2025 | 800 | 900 |
2030 | 1400 | 1600 |