Hi Friends, आपका एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज हम बात करने वाले है Amber Enterprises Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। यदी आप भी Amber Enterprises कंपनी में निवेश करने की सोच रहे है, तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िएगा।
![]() |
Amber Enterprises Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Hindi |
क्योंकि इसमें हम Amber Enterprises का पूरा विश्लेषण करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे की क्या भविष्य में यह अच्छा रिटर्न दे सकती है, इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं इत्यादि। जानकारी के लिए बता दूं की इस कंपनी ने पिछले 3 महीनों में 30 फीसदी से भी अधिक का दमदार रिटर्न दिया है और अभी भी यह शेयर बाजार में अच्छा खासा रिजल्ट दिखा रही है।
Amber Enterprises के बारे मे जानकारी
Amber Enterprises India Ltd. की स्थापना वर्ष 1990 में किया गया था। इसका आज का शेयर मूल्य 2641.5 रुपए है। इसका मौजूदा बाजार पूंजीकरण 8809.23 करोड़ रुपये है। कंपनी के प्रबंधन में कोनिका यादव, सुधा पिल्लई, गिरीश कुमार आहूजा, मनोज कुमार सेहरावत, दलजीत सिंह, जसबीर सिंह, करतार सिंह शामिल हैं।
यह कंपनी BSE और NSE दोनों पर सूचीबद्ध है। BSE पर 540902 के BSE कोड के साथ सूचीबद्ध है। इसका पंजीकृत कार्यालय सी 1, फेज - I I, फोकल प्वाइंट, राजपुरा टाउनराजपुरा-140401, पंजाब में स्थित है।......
Amber Enterprises Share Price Target 2022 in Hindi
बीते तीन सालों से Amber Enterprises शेयर बाजार में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। यह एसी उद्योग में काम करने वाली कम्पनी है. अगस्त 2018 से वर्तमान तक इस कंपनी के शेयरों में करीब 214 फीसदी या तीन गुने का जबरदस्त उछाल देखा गया है. अगस्त 2018 में इसकी कीमत 918 रुपए थी, जो अब बढ़कर 2,641 रुपए हो चुकी है।
जबकि इस दौरान BSE में 44 फीसदी का उछाल आया है. जानकारों का ऐसा कहना है कि अभी भी इसमें काफी ज्यादा पोटेंसल है और इसके शेयर में भी अच्छा खासा उछाल आ सकता है। पिछले साल कंपनी को 23.91 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। लेकिन कंपनी ने June (जून) तिमाही में 11.95 करोड़ रुपए शुद्ध प्रॉफिट कमाया है। जो की बहुत ही अच्छी बात है।
इसी तरह साल-दर-साल हिसाब से अगर देखा जाए तो कंपनी की आमदनी में प्रति वर्ष 172 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अगर हम Amber Enterprises Share Price Target 2022 की बात करें तो 2022 के आखिर तक इसका पहला टारगेट हो सकता है 2020 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 2050 रुपए।
Read Also: Short Term Investment Plans in Hindi
Amber Enterprises Share Price Target 2023 in Hindi
कंपनी अभी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है, लोगों को कंपनी से काफी ज्यादा उम्मीद है कि आने वाले सालों में इसके शेयर प्राइस में इजाफा होगा. यदी हम Amber Enterprises के शेयरहोल्डर्स की बात करें तो 40.27% शेयर प्रमोटर्स के पास है, 22.44% शेयर्स गैर संस्था के पास और 9.18% शेयर्स Mutual Funds/Uti के पास मौजूद है।
लिस्टिंग के बाद इसके स्टॉक में अभी हाल ही में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। इसमें करीब 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसका सबसे बड़ा कारण कच्चे माल की बढ़ती कीमत और बढ़ती ऑपरेटिंग कॉस्ट है।
अगर हम Amber Enterprises Share Price Target 2023 की बात करें तो 2023 में इसकी कीमत 2150 से 2200 रुपए के बीच ट्रेड कर सकता है। जानकारी के लिए बता दूं की यह डाटा कांपना का विश्लेषण करके निकाला गया है, यह एक अनुमानित डाटा है। इसलिए आपसे निवेदन है की जब आप इस कंपनी में निवेश कर रहे हो तब इसके बारे में एक बार और अच्छे से जानकारी हासिल कर लें।
Read Also: RCOM Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Amber Enterprises Share Price Target 2025 in Hindi
इसकी लिस्टिंग शेयर बाजार में 30 जनवरी 2018 को हुई थी। उस समय इसका IPO प्राइस 859 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने अपने IPO के माध्यम से 600 करोड़ रुपये जुटाए थे। Amber Enterprises के मुनाफे में सालाना आधार पर करीब 22 फीसदी की गिरावट नजर आई है और यह 59 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
साथ ही इसके ऑपरेटिंग कॉस्ट में भी सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़ोकरी दर्ज की गई है और यह अब 1,804 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह ही कंपनी के एबिट मार्जिन में भी सालाना आधार पर 2.50 फीसदी की गिरावट हुई है और यह अब 4.9 फीसदी पर आ गई।
ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने इस शेयर को Cumulative Rating देते हुए इसके टारगेट को पहले 3,400 रुपये बताया था लेकिन अब उसे 3,600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसी तरह BoB Capital ने भी इस स्टॉक को Hold रेटिंग देकर इसके लि 3500 रुपये का टारगेट बनाया है।
अगर हम Amber Enterprises Share Price Target 2025 की बात करें तो 2025 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 3100 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 3200 रुपए के आसपास।
Read Also: ITC Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Amber Enterprises Share Price Target 2030 in Hindi
अब बारी आती है 2030 की, दोस्तों 2030 उन लोगों के लिए है जो Long Term Invetsment Plan बना रहे है। यानी लंबे समय के लिए पैसे निवेश करने की सोच रहे है। अगर आप भी किसी कंपनी के तलाश कर रहे है जिसमे लंबे समय के लिए निवेश किया जा सके तो आपके लिए Amber Enterprises काफी बढ़िया कंपनी रहेगी।
2030 तक इसके शेयर प्राइस आसमान छूने की उम्मीद है। अगर हम Amber Enterprises Share Price Target 2030 की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 3700 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 4000 रुपए के आसपास।
Amber Enterprises Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 list in table
Year | Target 1 | Target 2 |
---|---|---|
2022 | ₹2020 | ₹2050 |
2023 | ₹2150 | ₹2200 |
2025 | ₹3100 | ₹3200 |
2030 | ₹3700 | ₹4000 |