Hi Friends, आपका एक बार फिर हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है, हमने पिछले पोस्ट में Copyright Claim के बारे में पढ़ा था लेकिन आज हम आपको Copyright Strike Meaning In Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले है, इसलिए आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Copyright Strike Meaning In Hindi
यादि आप भी एक Youtuber है या Youtuber बनने का विचार कर रहे है, तो आपको Copyright Strike क्या है? इससे परिचित होना काफी जरूरी है। यह हर एक Youtube Creators में लिए जरूरी है।
आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताएंगे ही की Copyright Sticke का क्या मतलब है साथ में ही Copyright Strike आने के क्या प्रभाव है, Copyright Strike से कैसे बचे और Copyright Strike कैसे हटाएं? के बारे में भी हम जानने वाले है।
Copyright Strike Meaning in Hindi (Copyright Street का हिंदी ममतलब?)
जानकारी के लिए बताते चले की Copyright को हिंदी में अधिकार कहते है, उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि आप एक फोटोग्राफर हैं, खुद की वीडियो बनाते हैं या फिर Music compose करने का काम करते हैं, तो ऐसे में आपके बनाए गए इस पूरे content पर आपका पूरा अधिकार होता है।
आप ही इसके असली मालिक होते है, जिसके चलते इसे सिर्फ आप ही इस्तेमाल कर सकते हैं, कोई और भी इसका इस्तेमाल कर सकता है लेकिन आपसे अनुमति लेने के बाद।
लेकिन जब कोई user आपके बनाए गए कंटेंट फिर चाहे वह कोई video, article, photo या audio हो उसे बिना आपकी मर्जी के इस्तेमाल करता है तो फिर आप उस व्यक्ति के ऊपर उसके Content पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
ऐसा ही Youtube में भी होता है, आप यदि अपने यूट्यूब चैनल के किसी वीडियो में किसी दूसरे के original content को बिना परमिशन के अपलोड कर लेते हैं, तो आपके इस content में Copyright Strike आने के काफी ज्यादा संभावनाएं है।
अक्सर कई सारे नए Youtubers यही गलती करते हैं, कि वह किसी दूसरे के audio, video या photos को अपने Video Content में use कर लेते हैं। किसके बाद उन्हें कुछ समय पश्चात Youtube एक mail भेजता है, जिसमें copyright की सूचना दी गई होती है।
इसलिए दोस्तों आपसे निवेदन है, की किसी दूसरे के चीजों का बिल्कुल भी उपयोग न करें, इससे आपको परेशानी ही होगा। आप खुद से कंटेंट बनाए, ताकी आपको Copyright Strike जैसे चीजों का समाना न करना पड़े।
Youtube चैनल पर Copyright Strike आने के क्या प्रभाव है?
दोस्तों अभी आपने अच्छे से जान लिया YouTube Copyright Strike Meaning in Hindi. लेकिन अब हम जानने वाले है की इसके आने से हमारे Youtube चैनल पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Read Also: YouTube पर 1000 Subscribers होने पर कितने पैसे मिलते है?
➡️ नुकसान नंबर 1
Copyright Strike का सबसे बड़ा नुकसान यह है की यदि आप किसी दूसरे के ओरिजिनल कंटेंट को उसके अनुमति के बिना उपयोग करते हैं, तो उस Content का असली मालिक आपके चैनल पर Copyright Strike भेज सकता है।
जिसके बाद आपने अपने जिस भी वीडियो में उस कॉपीराइटेड कंटेंट का इस्तेमाल किया है, Copyright Strike आने पर वह वीडियो आपके चैनल से हटा दी जाती है यानी की डिलीट कर दी जाती है।
सिर्फ यही नहीं बल्कि यदि तीन महीनों के अंदर यदि फिर से 2 कॉपीराइट स्ट्राइक आपके यूट्यूब चैनल पर आता हैं, तो आपके चैनल को डिलीट कर दिया जाता है। चैनल डिलीट होने के बार आप अपने उस यूट्यूब चैनल में कभी भी वीडियो अपलोड नहीं कर सकेंगे और ना ही वहां से कभी कमाई कर पाएंगे।
➡️ नुकसान नंबर 2
इसका दूसरा नुकसान है की आपने अपने जिस भी विडियो में किसी दूसरे के कंटेंट का उपयोग किया होगा, उस विडियो से आपकी जितनी भी कमाई होगी उसे उस कंटेंट के असली owner को दे दिया जायेगा।
Copyright Strike से भले ही आपके चैनल को कोई प्रभाव नहीं पड़ता हो, लेकिन इससे आपकी कमाई पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है।
➡️ नुकसान नंबर 3
मैने अभी तक आपको Copyright Strike के 2 नुकसान बताए है, लेकिन इससे एक और नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है। आप यदि अपने वीडियो के बीच बीच में किसी दूसरे के content का इस्तेमाल करते है,
तो आपको उस वीडियो से होने वाली कमाई का 50% उसमे इस्तेमाल किए हुए कंटेंट के असली owner को देना होगा।
Copyright Strike से कैसे बचें?
अब हम यह जानेंगे की आप Copyright Strike से कसे बच सकते हैं? यादि आपने पोस्ट शुरू से पढ़ा है, तो आपको समझ आ ही गया होगा की आप कैसे इससे बच सकते हैं। कॉपीराइट स्ट्राइक से बचने का सिंपल तरीका है की आप किसी दूसरे के content का इस्तामल न करें।
अगर इस्तेमाल करते भी है तो उसके owner से एक बार अनुमति ले ले, उसके बाद ही उसेक content का उपयोग करे।
लेकिन दोस्तों अगर आप किसी दिसरे के कंटेंट का उपयोग कर रहे है, तो उसके अलसी मालिक का नाम, या आपने जहां से उसे डाउनलोड किया है उस वेबसाइट का नाम या लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं।
इससे अपने वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक आने के चांसेस बहुत ही कम हो जायेंगें।
Read Also: YouTube पर 1000 Subscriber कैसे बढ़ाएं?
Copyright Strike कैसे हटाएं?
दोस्तों अभी तक आपने Copyright Content Meaning in Hindi और इससे बचने के कुछ उपायों के बारे में जाना, लेकिन यदि by chans आपके चैनल पर Copyright Strike आ जाता है, तो उसे कैसे हटाएं यह जानना भी आपके लिए जरूरी है।
Copyright Strike हटाने के लिए आप इन तरीकों को follow कर सकते हैं-
➡️ Take Permission
आपके जिस भी विडियो पर copyright strike आया है उसके असली owner से आप संपर्क करे और उनसे ये अनुमति ले की आप उनका यह content अपने यूट्यूब विडियो पर लगा सकते हैं या नहीं।
अगर मालिक ने आपको अनुमति दे दी तब तो ठीक है, आपके चैनल से copyright strike हटा दिया जाएगा। लेकिन अगर मालिक ने परमिशन नहीं दीया, तो इस स्थिति में आपको नीचे दिए गाय तरीके को अपनाना होगा जो हर एक youtuber के लिए 100% लाभकारी होता है।
➡️ Countdown Notification
आपके जिस भी विडियो पर Copyright Strike आया है, लेकिन उसमे उपयोग किए गए सभी कंटेंट 100% आपके ही है, तो आपके वीडियो में उपयोग किए कंटेंट के owner आप ही होंगे और उस पर आपका ही हक होगा।
जिसके चलते आप YouTube को Countdown notification के लिए apply कर सकते हैं। जिसके बाद इस पूरे मामले की सुनवाई कोर्ट में की जायेगी, वहां आपको साबित करना है की यह विडियो आपका ही है।
अगर आप सही साबित हो जाते है, तो YouTube आपके चैनल से Copyright Strike आसानी से हटा देगा। लेकिन दोस्तों यदि आप गलत साबित हो गए, तो इसके लिए आपके उपर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
मेरी बात मानों तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, आप चाहे तो तीसरे तरीका का इस्तेमाल कर सकते है वह काफी अच्छा है अपने चैनल से Copyright Strike हटाने का।
➡️ Copyright School
यह तरीका सबसे अच्छा और लाभदायक तरीका है इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी झमेला नहीं है, इस विधि को करने के लिए एक तरीका है जिसका नाम Copyright School है। यह भी YouTube का ही भाग है।
इस Copyright school को आप आसानी से अटेंड कर सकते है और अपने YouTube चैनल से उन सभी Copyright strike को हटा सकते हैं जो expire हो चुके है। इसे YouTube द्वारा ही अपने प्लेटफार्म पर उपस्थित channel पर भेजा जाता है।
सभी चैनल पर नहीं, सिर्फ जो कॉपीराइट स्ट्राइक के भागीदार चैनल होते है उन्हे ही इसे भेजा जाता है। यहां आपसे कुछ सवाल जवाब किए जायेंगे जिनका आपको सही सही जवाब देना है इससे आपके चैनल पर लगे सभी कॉपीराइट स्ट्राइक हट जायेंगें।
Conclusion (Copyright Strike Meaning in Hindi)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Copyright Strike Meaning in Hindi के बारे में। उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। मैने दोस्तों आपको Copyright Strike के बारे में पूरा बताया है।
अब आप इसका ध्यान रखते हुए अपने YouTube चैनल पर काम कर सकते हैं। अगर आप मेरे द्वारा बताए गए steps का follow करते है, तो आपको कभी भी एक प्रॉब्लम्स का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आखिर में दोस्तों जाते जाते आपसे बस यही कहना चाहूंगा की यदि आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो, तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी friends जो यूट्यूबर्स है उनके साथ भी शेयर करे।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
Blogging के लिए YouTube चैनल होने के फायदे