![]() |
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Hindi |
Hi friends, आप सभी का एक बार फिर हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम बात करने वाले है डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज (Ducon Infratechnologies) के बारे में। हम इस कंपनी का पूरा विश्लेषण करेंगे और जानेंगे Ducon Infratechnologies Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Hindi.
दोस्तों यदि आप भी निवेश करने हेतु कोई बढ़िया सी कम्पनी ढूंढ रहे है या Ducon Infratechnologies में ही निवेश करने के सोच रहे है तो आपको इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज मैं इस कंपनी का पूरा विश्लेषण करने वाला हूं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकेगा की इसका शेयर प्राइस टारगेट कितना हो सकता है?
तो चलिए दोस्तों अब बिना देती किए जानते है लेकिन उससे पहले हम कंपनी के बारे में थोड़ा सा चर्चा कर लेते हैं।
डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज के बारे मे जानकारी
डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज़ एक Fossil Fuel Technology Company यानी जीवाश्म ईंधन प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह कामोंक डाइवर्सीफाइड तकनीकों का उपयोग करती है। कंपनी बुनियादी ढांचे, FGD System और सामग्री प्रबंधन (FGD Systems And Material Handling) सेक्टर में सोल्यूशन प्रदान करती है।
Infrastructure Sector में डुकॉन थर्मल पावर प्लांटों में कंप्लीट एफजीडी सिस्टम, फ्लाई ऐश हैंडलिंग सिस्टम, एल्यूमिना के लिए बल्क मैटिरियल हैंडलिंग सिस्टम और इसी तरह की अन्य इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स में काम करती है। जानकारी के लिए बताना चाहूंगा में कंपनी के CEO श्री अरुण गोविल जी है।
Daily Updates पाए -
- Instagram (Click Here)
- WhatsApp (Click Here)
- Telegram (Click Here)
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2022 in Hindi
डुकॉन पूरे भारत देश में और इसके पड़ोसी क्षेत्रों में कोयले, HFO और pet coke fired power boilers के लिए टर्नकी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण FGD System प्रदान करती है। इसके साथ ही कंपनी समुद्री जल, चूना पत्थर और सूखे शर्बत इंजेक्शन आदि प्रकार के FGD System भी प्रदान करता है।
सिर्फ यही नहीं बल्कि भारत में पहले से ही इसके कई सारे ऑपरेटिंग एफजीडी इंस्टॉलेशन हैं। कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण, औद्योगिक पर्यावरण नियंत्रण और थोक सामग्री प्रबंधन क्षेत्रों में भी परियोजनाओं को क्रियान्वित करती है।
अगर हम Ducon Infratechnologies Share Price Target 2022 की बात करें तो 2022 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 25 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 30 रुपए के आसपास।
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2023 in Hindi
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस कंपनी ने पिछले एक साल में 260 फीसदी से भ ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इसने पिछले 6 महीनों में ही 104% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जिसके चलते इसे मल्टीबैगर शेयर कहना भी गलत नहीं होगा क्योंकि इसके भविष्य में ग्रो होने के काफी ज्यादा चांसेस है।
डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज लिमिटेड के स्टॉक्स का शुरुआती बिजनेस में BSE पर 10% से ज्यादा 30 रुपये पर कारोबार किया था। शेयरों में यह तेजी Bonus share जारी होने के बाद हुई थी। दरअसल हुआ ये की, डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपने इन्वेस्टर्स को 1:10 के रेशियो में bonus share इश्यू कर रही है।
बोनस इश्यू करने की रिकॉर्ड तारीख 19 अप्रैल 2022 था। इससे पहले सोमवार को भी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी हुई थी। अगर हम Ducon Infratechnologies Share Price Target 2023 की बात करें तो 2023 के आखिर तक इसका पहला टारगेट हो सकता है 40 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 55 रुपए।
Read Also: Campus Activewear Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 मिलेगा अच्छा रिटर्न - Master Eyes
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2025 in Hindi
यादि डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज के शेयर प्राइस पैटर्न को देखा जाए तो उसके मुताबिक, इस शेयर ने बीते एक साल में 378% का काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इसके शेयर की कीमत पिछले साल यानी 19 अप्रैल को NSE पर 6.36 रुपये थी, जो की बीच में बढ़कर 30.40 रुपये से भी ज्यादा हो गई थी।
लेकिन कुछ कारणों के चलते इसके शेयर प्राइस में गिरावट हुई और एक 13 जून 2022 को इसकी कीमत 20 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। रही बात इस साल की तो इस शेयर ने अब तक 60% से भी ज्यादा का दमदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 कारोबारी दिन में इसमें 17.33% का जबरदस्त उछला देखा गया है।
अगर हम Ducon Infratechnologies Share Price Target 2025 की बात करें तो 2025 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 75 रुपए के आसपास और दूसरा टारगेट हो सकता है 85 रुपए के आसपास। दोस्तों यदि आपको पोस्ट पड़ने में मजा आ रहा हो, तो आगे भी पढ़ते रहिए।
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2030 in Hindi
रही बात 2030 की तो 2030 उन निवेशकों के लिए है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। दोस्तों अगर आप भी long term के किए किसी कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे है, तो आपके लिए यह कंपनी यानी की Ducon Infratechnologies काफी बढ़िया कंपनी हो सकती है, निवेश के लिए।
क्योंकि एक्सपर्ट्स का कहना है की इसे होल्ड करके रखना ही बेहतर है। साथ ही कम्पनी का मार्केट में बिजनेस भी कही स्ट्रॉन्ग है। यादि हम इसके लंबे समय के रिटर्न को देखे तो इसके बीते 9 वर्षों में अपने निवेशकों को करीब 14,250 प्रतिशत का दमदार रिटर्न दिया है। अगर आज से 9 साल पहले यानी 2013 में इसने आपने 10 हजार रुपए निवेश किए होते, तो आज आपके 10 हजार बढ़ गया होते
और उनकी कीमत आज 14 लाख 25 हजार से भी ज्यादा होता। जो की काफी बढ़िया बात है लंबे समय के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए। अगर हम Ducon Infratechnologies Share Price Target 2030 की बात करें तो 2030 तक इसके शेयर प्राइस टारगेट 150 से 170 रुपए के बीच ट्रेड करते हुए नजर आ सकता है।
Read Also: Reliance Power Share Price Target 2022, 2023, 2025 and 2030
Ducon Infratechnologies Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
---|---|---|
2022 | ₹25 | ₹30 |
2023 | ₹40 | ₹55 |
2025 | ₹75 | ₹85 |
2030 | ₹15 | ₹170 |