![]() |
Raj Rayon Industries Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Hind |
शेयर बाजार यानी की आपको एक कंपनी में पैसा लगाना है, जिसके बाद कंपनी ग्रोथ करेगी और आपके पैसे बढ़ेंगे इससे आपको अधिक मुनाफा मिलेगा। ये सुनने में काफी ज्यादा आसान लगता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको सबसे पहले एक सही कंपनी खोजना पड़ेगा जो भविष्य में आपको अच्छा खासा रिटर्न दे सके।
Raj Rayon Industries के भविष्य में ग्रोथ करने के काफी ज्यादा चांसेस है। दोस्तों यदि आप इस कंपनी में निवेश करने की सोच रहे है और आपको इसके बार में जानना है की कंपनी किस सेक्टर में काम करती है, कंपनी ने पाने निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है, कंपनी में निवेश करना ठीक रहेगा या नहीं, कंपनी का भविष्य कैसा है आदि। तो आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ सकते हैं।
Raj Rayon Industries के बारे में जानकारी
Raj Rayon Industries Limited (पूर्व में राज रेयन लिमिटेड के रूप में जाना जाता है)। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है। मुख्य रूप से यह कम्पनी पॉलिएस्टर चिप्स, और पॉलिएस्टर और प्रसंस्कृत यार्न जैसे चीजों का निर्माण करती है। कंपनी ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मैक्सिको, पोलैंड, स्पेन, थाईलैंड, ईरान, मिस्र, सीरिया, वियतनाम, मोरक्को, पेरू, गौटेमाला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों का निर्यात करती है।
यह कंपनी मुंबई, भारत में स्थित है। राज रेयान इंडस्ट्रीज कपड़ा क्षेत्र की जानीमानी कंपनी है। कंपनी का कुल Market Cap ₹12 करोड़ है।
Daily Updates पाए -
- Instagram (Click Here)
- WhatsApp (Click Here)
- Telegram (Click Here)
Raj Rayon Industries Share Price Target 2022 in Hindi
कंपनी के एक शेयर की कीमत BSE Market में आज यानी जून 2022 के शुरुआत में ₹9.20 है। जानकारी ने लिए बता दें की इस कंपनी की स्थापना सन् 1993 में हुई थी। कंपनी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के हिसाब से अंतिम वर्ष की टोटल आय 18.426 करोड़ थी और कुल सेल्स 18.16 करोड़ रुपये रही थी। इसमें कंपनी का शुद्ध लाभ सिर्फ और सिर्फ -48.259 करोड़ रुपये रहा।
शेयर बाजार में इस समय गिरावट चल रहा है लेकिन Raj Rayon Ltd Share Price में भारी तेजी देखने को मिला है। अगर इसमें किसी ने मार्च में 1 लाख रुपये के निवेश किए होते तो आज उसके एक लाख रुपए 9 लाख में बदल जाते। भले ही शेयर बाजार में गिरावट का माहोल हो लेकिन अभी भी कुछ कंपनियां ऐसे है जो अंधेरे में उजाले का काम कर रहे है।
अगर हम Raj Rayon Industries Share Price Target 2022 की बात करें तो 2022 में इसकी कीमत 11.50 रुपए से 13.50 रुपए तक जा सकती है। इससे अधिक भी हो सकती है और कम भी।
Read Also: Sell Manufacture Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Raj Rayon Industries Share Price Target 2023 in Hindi
Raj Rayon Industries ने महज 39 ट्रेडिंग डे में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अगर आप किसी पेनी स्टॉक (जिनकी कीमत कम होते हैं) की तलाश में हैं, तो Raj Rayon Industries के शेयर आपके लिए जबरदस्त शेयर (Penny stock) साबित हो सकता हैं। इस शेयर ने एक वराह में अपने निवेशकों को करीब 3,952% से ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है और उन्हे मालामाल किया है।
वहीं, इस शेयर ने अपने 39 ट्रेडिंग डे में निवेशकों को 590.37% का छप्परफाड़ रिटर्न (Stock Return) देकर सभी को चौंका दिया है। इसके शेयर शुक्रवार को लगभग 5% की तेजी के साथ 9.20 रुपये पर पहुंच चुके हैं।
अगर हम Raj Rayon Industries Share Price Target 2023 की बात करें तो इस वर्ष इसका पहला टारगेट हो सकता है 18 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 22 रुपए के आसपास।
Raj Rayon Industries Share Price Target 2025 in Hindi
वैसे तो कंपनी बढ़िया है आप इसमें निवेश कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस पोस्ट को पढ़कर डायरेक्ट इस कंपनी में निवेश करने न चले जाए बल्कि अपने हिसाब से एक बार और रिसर्च कर पेन उसके बाद ही इसमें निवेश करें।
क्योंकि मैंने जितने भी शेयर प्राइस टारगेट के बारे में आपको बताया और आगे बताने वाला हूं, उन्हे सिर्फ कंपनी का एनालिसिस करके ही निकाला गया है। ये टारगेट एकदम सटीक नही है की इस वर्ष तक कंपनी के शेयर प्राइस उतने ही होंगे। टारगेट प्राइस काफी अधिक भी हो सकते है कर काफी कम भी। इसलिए मैं आपको यह रिकमेंड करूंगा की आप अपने लिए एक बार और रिसर्च कर ले।
अगर हम Raj Rayon Industries Share Price Target 2025 की बात करें तो 2025 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 30 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 35 रुपए के आसपास।
Read Also: Trident Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Raj Rayon Industries Share Price Target 2030 in Hindi
अगर हम Raj Rayon Industries Share Price Target 2030 की बात करें तो इस वर्ष यह धमेकदार रिटर्न दे सकती है। 2030 उन लोगों के लिए है जो लंबे समय के लिए अपने पैसे किसी कंपनी में निवेश करना चाहते है और अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। दोस्तों अगर आप भी 2030 तक किसी कंपनी में पैसे होल्ड कर सकते हैं।
तो आपके लिए Raj Rayon Industries एक बढ़िया कंपनी है निवेश करने के लिए। 2030 में इसका पहला टारगेट हो सकता है 75 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 90 रुपए। लेकिन यदि कंपनी अपने बिजनेस मैनेजमेंट को और भी जायदा स्ट्रॉन्ग बनाकर ग्रोथ करती है तो 2030 तक इसकी कीमत 100 रुपए को भी पार कर जाएगा।
Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
---|---|---|
2022 | ₹11.50 | ₹13.50 |
2023 | ₹18 | ₹22 |
2025 | ₹30 | ₹35 |
2030 | ₹70 | ₹90 या 100 |