Google Meri Ma Ka Naam Kya Hai | गुगल मेरी मां का नाम क्या है (2022) - Master Eyes

Hi Friends, आप सभी का एक बार हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Google मेरी मां का नाम क्या है? यानी की Google हमारे करीबी रिश्तेदारों और friends का नाम कैसे बताता है?

Google मेरी मां का नाम क्या है?
Google मेरी मां का नाम क्या है? 

उसको इस बारे में आखिर पता कैसे चलता है? साथ ही हम इस बारे में भी जानेंगे की आप कैसे Google से अपनी मां का नाम बुलवा सकते है, सिर्फ अपनी मां का नाम ही नहीं बल्कि अपने पापा, भाई, बहन आदि का नाम भी आप Google से बुलवा सकते हैं।

इन सभी के बारें में हम विस्तार से चर्चा करेंगे। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए इसके बारे में हम जान लेते हैं।

Google मेरी मां का नाम क्या है?

अगर आप भी गूगल से अपनी माता श्री का नाम पूछना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन होना चाहिए। इस अप्लीकेशन का नाम है Google Assistant है, आपने इसके बारे में शायद पहले भी सुना होगा।

Google Asistent से आप सिर्फ सवाल ही क्या बल्कि किसी भी तरह की बातें कर सकते हैं, आप जितने भी सवाल पूछे उनका जवाब Google Assistant चंद सेकंड में दे देगा।

यादि आपके मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट एप नहीं है तो सबसे पहले इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए। जिसके बाद आपको एप्लीकेशन ओपन करना है। 

जैसे ही आप Google Assistant को open करेंगे, आपके मोबाइल से ये कुछ परमिशन मांगेगी। सभी परमिशन को allow करने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट को set-up करना है।

एक बार जब गूगल असिस्टेंट पूरी तरह से set-up हो जाए तब आपको एक माइक का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और अपनी मां के नाम पूछना है।

अगर गूगल आपको आपके माता का नाम सही सही देता है तब तो ठीक नहीं तो आप निचे दिए गए steps को follow करे।

Google से अपनी मां का नाम कैसे बुलवाएं?

  • अगर गूगल असिस्टेंट आपकी मां का नाम नहीं बता रहा, तो आप इस उपाय को एक बार try करके जरूर देखें। 
  • सबसे पहले आप अपने मम्मी का मोबाइल नंबर है तो उसे सेव अपने मोबाइल में कुछ इस फॉर्मेट में Maa [YOUR mother name] में लिखकर save कर दें। यादि आपकी मां के पास कोई मोबाइल फोन नंबर नहीं है, तो आप कोई सा भी डमी नंबर डाल सकते हैं 
  • या फिर बिना नंबर डालें ही सॉर्ट नाम फॉर्मेट के हिसाब से अपनी मां का नाम लिखें। केइसके बाद उसे अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव कर लें। इसके बाद थोड़ा समय लगेगा फिर गूगल असिस्टेंट आपकी मां का नाम बताने लगेगा। 
  • कुछ समय पश्चात जब गूगल आपके डाटा को एनालाइज कर लेगा, तब आप पूछेंगे कि गूगल मेरी मां का नाम क्या है, तो मैं 100% दावे के साथ कह सकता हूं कि आपके सवालों का गूगल सही जवाब देगा। 
  • इसी प्रकार आप अपने पिता जी, भाई, बहन या गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड किसी का भी नाम बुलवा सकते है। 

Google की मां का नाम क्या है?

अगर आप Google Asistent से पूछते है की गूगल तुम्हारी मां का नाम क्या है, तो गूगल आपको जवाब में उत्तर देगा की "Google team मेरा परिवार है, जिसमें 100000 से ज्यादा लोग है। हमारी टोली दीवानो की है।"

Conclusion (Google मेरी मां का नाम क्या है)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना की Google Meri Ma Ka Naam Kya Hai और साथ ही Google की मां का नाम क्या है? उम्मीद करता हूं की आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा और इससे आज काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा।

दोस्तों यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल या doubt हो, तो आप हमसे comment करके पूछ सकते हैं, हम आपकी पूरे सहायता करने की कोशिश करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर भी करें।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles: 

Post a Comment

Previous Post Next Post