Hi Friends, आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की New YouTube Channel Grow Kaise Kare? यानी की YouTube Channel Grow कैसे करें?
New YouTube Channel Grow Kaise Kare?
यदि आप भी एक यूट्यूबर हो तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िएगा। अपने YouTube Channel को Grow कैसे करें? इस सवाल को आपने कई बार गूगल या यूट्यूब में search किया होगा और आप काफी सारे तरीके जिनसे यूट्यूब चैनल grow किया जा सकता है उसके बारे में जानते होंगे।
इस पोस्ट में भी कई इसी तरह के कुछ तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनमे से कुछ को आप पहले से जानते होंगे और अपने चैनल पर इसका उपयोग भी करते होंगे। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है की YouTube Channel को हम कैसे grow कर सकते हैं?
New YouTube Channel Grow Kaise Kare?
आज का युग डिजिटल युग है, जिसके चलते लोग अब डिजीटल तरीके से पैसे कमाने का रास्ता खोजते है, इन तरीकों में YouTube भी शामिल है। आज लगभग प्रत्येक घर में एक न एक यूट्यूबर मौजूद है।
चाहे चैनल छोटा हो या बड़ा लगभग सभी घरों में एक ऐसा व्यक्ति जरूर है जिसका खुद का यूट्यूब चैनल है। लेकिन इनमे से सिर्फ कुछ ही success हो सके है, बाकी नहीं।
इसका सबसे बड़ा कारण है की उन्हें यह नहीं मालूम की यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे? उन्हे अपने चैनल को grow करने का सटीक और सही तरीका नहीं मालूम। अगर आप भी यूट्यूब चैनल है और आपको उसको grow करने के बारे में नहीं पता, तो आप आगे जरूर पढ़ें-
1. Quality व Unique Content रखिए
आज के समय में यादि आप quality और unique content लोगों को provide नहीं करेंगे, तो आपका चैनल ग्रो हो पाना लगभग नामुमकिन है। क्योंकि हमने आपको पहले ही बताया है कि आज सभी घर में एक youtuber है।
जिसके चलते competition काफी ज्यादा बढ़ चुका है और आने वाले समय में यह और भी बढ़ेगा। इसलिए आपको हमेशा यूनिक व क्वालिटी कंटेंट पर ध्यान देना है। यादि आप किसी दूसरे के कंटेंट का इस्तेमाल अपने विडियोज में करते है
तो आपको Copyright Claim और Copyright Strike जैसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इससे आपको सफलता नहीं मिल सकती। आपको हमेशा यही कोशिश करना है की आप एकदम unique और high quality content provide कर सके।
आप यदि अपने वीडियो में किसी चीज के बारे में बता रहे है, तो इस तरीके से बताएं की viewers को अच्छे से समझ आ सके। साथ ही यदि किसी चीज के बारे में सिखा रहे हो, तो भी एकदम बारीकी से viewers को उसके बारे में सिखाएं।
2. Title और Thumbnail
Youtube में title और thumbnail बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसी को देख कर users आपके विडियोज पर क्लिक करेंगे आप जितना अधिक टाइम अपने विडियोज को देते है उतना ही अधिक टाइम thumbnail बनाने में भी देना है।
आप इसे जितना अधिक समय दोगे आपका thumbnail उतना ही catchy दिखेगा यानी clickable बनेगा। जिससे अधिक लोग आपके videos पर क्लिक करेंगे।
हांलकी कई बार कुछ ही मिनट में काफी अच्छी thumbnail बनके तैयार हो जाति है, वो आपके ऊपर है की आप कैसे design अपने mind में सोचते है। Thumbnail बनाने हेतु आपका mind creative होना चाहिए।
आप thumbnail बनाने के लिए canva, pixellab, textlab आदि जैसे tools का उपयोग कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं दोस्तों बल्कि आपको अपने विडियोज का title भी ऐसा रखना है की वो search results में आ सके
और अधिक से अधिक लोग आपके वीडियो को देखे। आप जो thumbnail में लिखेंगे उसी को अच्छे तरीके से title के रूप में लिख सकते है। साथ ही thumbnail में आप अपना फोटो भी लगा सकते है।
Read Also: YouTube पैसे कब और कैसे देता है?
3. Collaboration करिए
आप यदि किसी youtuber को जानते होंगे जो आपकी सहायता कर सकते है, तो आप उनसे कांटेक्ट करके उनके साथ एक या दो collaboration vedio बना सकते हैं, इससे आपको भी फायदा होगा और उनको भी।
आप चाहे तो किसी बड़े youtuber को भी collabration हेतु संपर्क कर सकते है। क्योंकि जो बड़े youtubr होते हैं उनका सब्सक्राइबर बेस काफी ज्यादा होता है और उनके videos पर काफी ज्यादा views भी आते हैं।
तो ऐसे में अगर आपका उनके साथ कोई वीडियो collab हो गया, तो आपकी वीडियो की reach भी कुछ ज्यादा ही बढ़ जायेगी। लेकिन दोस्तों जो बड़े youtuber है वो collabration करने के अक्सर कुछ पैसे charge करते है
यादि आपके पास budget है, तब आप उनसे संपर्क कर सकते हैं नहीं तो आप अपने level के किसी youtuber से भी collaboration बड़ी आसानी से कर सकते हैं। आप जिनसे collab करेंगे उनके जितने subscribers है उतने ही आपके भी होने चाहिए।
तब वो free में collab करने को राजी होगा।
4. Keyword Research कीजिए
आपको youtube चैनल बनाकर सबसे पहले keyword research करना होता है यह बहुत ही जरूरी है। क्योंकि low competition वाले keywords पर यदि आप वीडियो बनाते है तो आपकी वीडियो search results में सबसे पहले दिखाई दे सकते है।
हांलकी low competition वाले keywords का search volume भी काफी कम होता है, लेकिन एक नए युटूबर के लिए अपने चैनल पर views और चैनल को grow करने के लिए यह काफी जरूरी है।
यादि आप शुरू शुरू में ही ऐसे keywords पर videos बनाना शुरू कर देते है जिनके search काफी अधिक है और competition भी काफी अधिक है तो आपको कोई भी results देखने को नहीं मिलेगा।
एक बार आपका चैनल low competition keywords पर rank करने लग जायेगा तब आप high competition keywords पर भी विडियोज बना सकते है। इससे धीरे धीरे आपके विडियोज high search वाले keywords पर rank होने लग जायेंगे।
आप चाहे तो keyword research के लिए Keyword Intent या H-Supertools का उपयोग कर सकते हैं।
5. Searchable Topics पर Videos बनाएं
एक नए YouTube channel को अगर आप ग्रो करना चाहते है, तो जो सबसे महत्वपूर्ण factor निकलकर आता है उसका नाम views है। जब आपके videos पर अधिक से अधिक views आएंगे तभी आपका चैनल ग्रो होने लगेगा।
चैनल पर subscribers बढ़ेंगे तभी आपके adsense का approval मिलेगा और आप पैसे कमा सकेंगे। मैने अभी ऊपर आपको बताया की आपको शुरू में low competition वे keywords का इस्तेमाल करना है।
इससे भले ही आपके videos पर थोड़े कम views आयेंगे लेकिन आपका चैनल धीरे धीरे grow होने लगेगा और subscribers भी धीरे धीरे बढ़ेंगे। आपको कोशिश करना है की आप जिस भी topic में वीडियो बनाएं उसमे आपका वीडियो viral हो सके।
Low competition वाले keywords पर videos बनाने का मतलब यह नहीं है की जिनके search ही नहीं होते उसमे भी आप videos बनाने लगे।
आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की आप जिस topic पर vedios बना रहे है वो searchable हो। ताकि आपके विडीयो पर search के माध्यम से अच्छा खासा views आ सके और search से जब views आता है,
तो एक अच्छा audition retention बन जाता है जिससे आपके यूट्यूब विडीयो के viral होने के चांसेस भी बढ़ जाते है और यूट्यूब चैनल ग्रो होने लगता है।
6. Time Decide कीजिए
Youtube channel grow kaise kare के इस लिस्ट में मैने 6वें नंबर पर रखा है time को। यह भी चैनल grow करने का एक असरदार तरीका है। आपको एक time decide कर लेना है की इस समय ही मैं अपने channel पर videos upload करूंगा।
यादि आप आज दोपहर 3 बजे विडियो upload कर रहे है तो आपको कोशिश करना है की आप हमेशा जब भी videos upload करें, तो दोपहर 3 बजे ही करे। क्योंकि इससे आपके audience और youtube को पता रहेगा की आप किस समय videos upload करते है।
इससे आपके audience दोपहर में 3 बजे आपके new video का wait करेंगे। जिसके चलते आपके videos पर तुरंत अच्छे खासे views आने लगेंगे।
Read Also: Blogging के लिए YouTube Channel के फायदे?
7. Trending Topics पर Videos बनाएं
आप social media का उपयोग तो जरूर करते होंगे और आपको यह तो मालूम ही होगा की हमेशा कुछ ना कुछ trend में रहता है। यादि वे trending चीजें आपके topic से related है, तो आप उसमे video बना सकते है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें ज्यादा competition नहीं होता लेकिन search volume काफी अधिक होते है। जिसके चलते आपके video पर लाखों views आसानी से आ सकते है और आपका चैनल अच्छे तरीके से grow करने लग सकता है।
अब बात आती है की trending चीजों के बारे में हमे कैसे पता चलेगा, तो इसके लिए भी youtube ही काम आएगा। आप जब भी यूट्यूब पर vedio देखते होंगे, तो जो चीजें trend में चल रही होती हैं।
उसे यूट्यूब automatic आपके browse features में भेजता है। इस तरीके से आप trending चीजों के बारे में पता कर सकते है।
8. Video Editing सही होना चाहिए
YouTube channel grow करने के लिए अपने वीडियो को सही ढंग से edit करना भी काफी ज्यादा जरुरी है। आप जब अपनी विडियोज को edit कर रहे हो तो उस समय जो सबसे ज्यादा ध्यान में रखने योग्य बात है वह यह है की ज्यादा एडिटिंग न करें।
यानि की over editing से आपको बच के रहना है। नए youtuber editing करते समय अक्सर कुछ ज्यादा ही अलग अलग effects और रंगों का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी वीडियो अच्छी दिखे।
लेकिन इससे vidio की quality खराब हो जाति है, आपको ऐसा नहीं करना है। दोस्तों, आपको शुरुआत में यह कोशिश करना है की आप अपने किसी भी वीडियो में जितना कम हो सके उतना ही कम editing करें।
आपकी वीडियो में जो cut करने वाला हिस्सा है सिर्फ उसे ही कट करें और अपने चैनल का नाम वगैरह लिखें। ज्यादा एडिटिंग कर देने से होगा ये की जो भी आपके वीडियोस को देखेंगे उन्हे मजा नहीं आएगा।
जिससे वे सोचेंगे की इसकी वीडियो में तो सिखने लायक कुछ है ही नहीं, सिर्फ तरह तरह के म्यूजिक और इफेक्ट्स ही भरे पड़े हैं, इससे आपके चैनल grow होने में काफी परेशानी हो सकती है।
एक और बात दोस्तों की अक्सर नए youtuber अपनी वीडियो की शुरुआत में ही चैनल का लंबा सा इंट्रो लगा देते हैं और बार बार चैनल को सब्सक्राइब, वीडियो को लाइक आदि बातें बोलते रहते हैं। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।
आप शुरुआत में एक बार बोल सकते है जिसके बाद विडियो के आखिर में बोलना है, इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा।
9. Social Sharing
शुरुआत में subscribers gain करने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। शुरू में organic traffic आना थोड़ा मुस्कील होता है इसलिए आप शुरू के कुछ subscribers बढ़ाने के लिए instagram, facebook, telegram आदि जैसे social media का use कर सकते हैं।
यादि आपके social media पर काफी अच्छे followers है, तब आप अपने watch time और subscriber बढ़ाने हेतु अपने new विडियोज का pramotion कर सकते हैं। इससे आपको तुरंत ही इसका result देखने को मिल जायेगा।
10. Comments का Reply जरूर करें
Youtube channel grow कैसे करे? के इस लिस्ट में अगला नंबर आता है comments का reply करने का। यह बहुत ही जरूरी चीज है, इससे आप अपने audience के साथ आसानी से connect हो सकते हैं।
आपके वीडियोस में अक्सर लोग कई तरह के कॉमेंट करेंगे, कोई अपने doubts पूछेंगे, कोई अपने विचार रखेंगे तो कोई आपकी तारीफ या आपको बदनाम करने की कोशिश करेंगे। आपको जो कॉमेंट अच्छा न लगे उसे आप delet कर सकते हैं।
और कुछ लोग questions भी पूछते है, आप उनके सवालों का जवाब दे सकते है और उनकी समस्या को दूर कर सकते हैं इससे वे आपके चैनल को लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करके रखे रहेंगे।
11. Google Ads
अगर आप यूट्यूब की दुनिया में new हो तो आपको शायद ही मालूम होगा की ये google ads क्या है? आपने सिर्फ google adsense के बारे में सुना होगा, जिससे ज्यादातर youtubers पैसे कमाते है।
आप google Ad पर कुछ पैसे लगा कर जैसे की मात्र ₹300 से ₹400 लगाकर आप अपने किसी भी वीडियो को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं।
आप अपने जिस भी टॉपिक के वीडियो को प्रमोट करेंगे, जब भी कोई उस topic से रिलेटेड keyword search करेगा आपका वीडियो सबसे पहले दिखाई देगा। इससे आप कुछ ही समय में काफी अच्छे subscribers हासिल कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए पैसे लगते है, यह free में नहीं होता। यादि आपके पास budget है और थोड़े बहुत amount है तब आप अपने videos को pramote कर सकते हैं।
12. Shorts Video भी बनाएं
Short video आज के समय में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। जब tiktok बैन हुआ था तभी से instagram ने reels, facebook ने facebook watch और youtube ने shorts नामक features लॉन्च किए।
इसमें सबसे ज्यादा लोगों ने reels और shorts को पसंद किया। यादि आप youtube shorts vedios बनाते है, तो आप अपने चैनल को आसानी से grow कर सकते हैं।
Shorts देखने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ते जा रही है। ऐसे में आपको इसका फायदा जरूर उठाना चाहिए, भले ही इसमें competition काफी ज्यादा बढ़ गया है लेकिन यह grow होने का सबसे अच्छा रास्ता है।
Read Also: YouTube पर 1000 Subscriber कैसे बढ़ाएं?
13. Tags का उपयोग करे
New यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें? के इस लेख में अब हम बार करने वाले है tags के बारे में। आपको इसका इस्तेमाल सोच समझकर करना है। यह भी एक अच्छा तरीका है, यूट्यूब में अच्छे खासे views और subscriber बढ़ाने के।
जानकारी के लिए बता दें की यदि आप tags का सही उपयोग करते है, तो इससे आपका वीडियो viral भी हो सकता है।
आप यदि motivational videos बनाते है, तो आप #motiv #motivational #motivations #success #sandeepmaheshwari #successtips आदि जैसे hastags या tags का उपयोग कर सकते हैं।
ध्यान रहे दोस्तों की आप जिस भी topic से रिलेटेड विडियो बनाएंगे उसी से रिलेटेड आपको tags भी देने है। ऐसा नहीं होना चाहिए की आप ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी देते है वो tags motivation से related use करते है।
इससे आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है, लेकिन अगर सही तरीके से tags का इस्तेमाल किया जाए तो यह किसी भी यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकता है। ध्यान रहे दोस्तों की आपको अपने किसी भी विडियो में कभी भी 15 से ज्यादा tags का use नहीं करना है।
14. धैर्य पूर्वक काम करे
Youtube चैनल ग्रो कैसे करें का आखिरी तरीका है की आपको धैर्य पूर्वक काम करना है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की आप आज vedio डालना शुरू कर रहे है और आपको कल से सफलता मिल जायेगी।
आपको धैर्य से काम करना है, आप चाहे तो जितने भी सफल यूट्यूबर है उन्हे देख लो, उन्होंने भी शून्य से शुरुआत किया था। आपको यूट्यूब पर अच्छे अच्छे विडियोज डालने है और कभी demotivate होकर काम को नहीं छोड़ना है।
बल्कि धैर्य पूर्वक अपने काम को करना है। यादि आप डेली विडियोज नहीं डाल सकते तो कोई बात नहीं हफ्ते में कम से कम 2 से 3 vedios जरूर डाले और हमेशा अपने काम के प्रति विश्वास रखें की आप सही कर रहे है, इससे आपको एकदीं सफलता जरूर मिलेगी।
Conclusion (New YouTube Channel Grow Kaise Kare)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना की New YouTube Channel Grow Kaise Kare उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आई होगी साथ ही काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा।
दोस्तों मैने आपको विस्तार से बताया की आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे कर सकते हैं? अब आप मेरे द्वारा बताए गए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने चैनल को grow कर सकते हैं।
आखिर में दोस्तों जाते जाते आपसे बस यही कहना चाहूंगा की यदि आपके मन में कोई सवाल का doubt है, तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ share भी करें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: