Hi friends, आप सभी का एक बार फिर हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम बात करने वाले है Personal Blog Meaning in Hindi - I mean Personal Blog क्या है? वैसे तो पर्सनल ब्लॉग का भी मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना ही होता है।
![]() |
Personal Blog Meaning in Hindi |
लोग paise कमाने के लिए न जाने कितने सारे तरीकों को अपना कर देखते है लेकिन दोस्तो आप एक बार इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजिए। मैं आपके सारे doubt भी clear करूंगा, मैं आपको Blog और पर्सनल ब्लॉग की पूरी जानकारी दूंगा।
मैं आपको पहले ही बता देता हूं की Personal blog बनाने और उससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की qualification या degree की जरूरत नही है। यादि आप सिर्फ 10वीं पास है और आपको इंटरनेट की थोड़ी ही नॉलेज है तो भी आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
इसे कोई भी बड़ी आसानी से शुरू कर सकता है। बस आपको जिस भी niche यानी topic पर blog बनाना है उस पर आपकी काफी अच्छी पकड़ होनी चाहिए और सही जानकारी भी आपके पास होनी चाहिए। उसके बाद आप अपना पर्सनल ब्लॉग बना सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों, अब बिना देरी किए जानते है Personal Blog Meaning in Hindi.
Personal Blog Meaning in Hindi - Personal Blog क्या होता है?
अगर हम ब्लॉग को एक ऑनलाइन डायरी कहे तो भी यह सही ही है। जब कोई व्यक्ति एक ब्लॉग बनाता है और उस ब्लॉग में सिर्फ personal शौक, ज्ञान, अनुभव या कोई भी चीज के बारे में लिखता है, तो इसे एक personal blog कहते है।
ऐसे blogs अक्सर एक अकेले व्यक्ति द्वारा ही चलाया जाता है इसलिए इसे personal blog कहते है। Personal blog में ज्यादा कोई नियम नहीं होते। इसके owner इसमें अलग-अलग चीजों के बारे में भी एक साथ इसी ब्लॉग पर लिख सकते हैं।
मेरा कहने का आशय है की अगर आप भी एक personal blog बना लेते है तो आप उसमे अपने हिसाब से किसी भी चीज के बारे में पोस्ट लिख कर publish कर सकते हैं। इस तरह के ब्लॉग में अक्सर ज्यादातर लोग आपके topic से ज्यादा आपके विचारों को पढ़ने के लिए आते हैं।
साथ ही आप चाहे तो अपने personal blog में अपनी hobbies, अपने interests, अपने विचार, अपनी पसंद, अपनी दिनचर्या और भी बहुत सी चीज़े जो आपसे सम्बंधित या आपको जिस भी field का ज्ञान है उनको लिख सकते हैं।
यानि की इसे आप personal blogging भी कह सकते है। चलिए दोस्तों अब जानते है की इस पर्सनल ब्लॉग को आखिर बनाया कैसे जाता है।
Read Also: Blogging Se Paise Kaise Kamay
Personal Blog कैसे बनाए?
दोस्तों आपने जान लिए Personal Blog Meaning in Hindi अब बारी आती है यह जानने की, की Perosnal Blog कैसे बनाए? मैं आपको अब स्टेप by स्टेप बताने वाला हूं की आप खुद का एक ब्लॉग कैसे बना सकते है।
पर्सनल ब्लॉग बनाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। वैसे तो ब्लॉग बनाने के एक नहीं बल्कि ढेरों सारे तरीके internet पर मौजूद है। लेकिन मैं आपको सबसे आसान और सबसे लोकप्रिय तरीका बताऊंगा। ताकि आप अपना पर्सनल ब्लॉग बना सके।
Personal blog बनाने के 2 तरीके है एक है Wordpress और दूसरा है Blogger. Wordpress के किए आपको पैसे देने पड़ेंगे लेकिन Blogger में आप मुफ्त में अपना ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले Chrome Browser open करना है और Blogger टाइप करके search करना है।
- उसके बाद को first result आपको दिखाई देगा उसमें क्लिक करें।
- अब आपको एक sign up का option दिखेगा। वहां क्लिक कर गुगल की मदद से अपना अकाउंट बना ले।
- अब अपने वेबसाइट का नाम, url और डिस्क्रिप्शन आदि सब डिटेल्स डाल के आगे बढ़े।
- उसके बाद अपने website को अच्छा सा डिजाइन करे, इसके लिए आप कोई अच्छा theme कहीं से जुगाड कर सकते हैं। या फिर हमने अपने whatsapp group का लिंक ऊपर दिया हुआ है आप वहां से हमसे contact कर सकते हैं। हम आपको free में काफी अच्छी themes दे देंगे।
- Theme के बाद आपको कुछ inportant settings कर लेना है उसके बाद पोस्ट लिखना है।
बस इतना करने के बाद आपका पर्सनल ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप न्यू न्यू पोस्ट लगातार इसने publish कर सकते हैं। आप जितने अच्छे अच्छे post इसमें लिखते जायेंगे उतने ही आपके ब्लॉग का traffic भी बढ़ता जायेगा।
Personal Blog को लोगों तक कैसे पहुंचाएं?
चलो मान लो की आपमें अपना एक Personal ब्लॉग बना लिया लेकिन अब बारी आती है की अपने उस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए। दोस्तों इसके लिए आपको SEO करने की जरूरत होगी।
यादि आपको SEO क्या होता है? नहीं मालूम तो मै बता दूं की SEO एक ऐसा technical parameter है जिसकी सहायता से आप अपने किसी भी पोस्ट को गुगल के टॉप पर rank करवा सकते हो। इसका उपयोग सभी bloggers करते है।
SEO के साथ ही अपने सभी पोस्ट को social मीडिया पर भी share करें। क्योंकि आजकल लगभग सभी लोग सोसल मीडिया जा उपयोग करते है ऐसे में आप अपने पोस्ट को उनके बीच शेयर करते है तो उनमें से कोई न कोई तो जरूर आपके blog पर आएगा।
अगर उस एक के आपका ब्लॉग पसंद आया, आपके लिखने का तरीका पसंद आया और आपने जो बातें अपने पर्सनल ब्लॉग में बताया वो बातें भी उसे समझ आया तो वह आपके पोस्ट को और लोगों तक share करेगा।
जिससे आपका ब्लॉग अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगा। दोस्तों यदि आपके पास थोड़ा बहुत बजट है तो आप आसानी से google ads द्वारा अपने साइट का ads run करवा सकते है। इससे आपको जल्द ही काफी अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल जायेंगे।
Read Also: Blogging kaise Shuru Kare
Personal Blog से पैसे कैसे कमाए?
ज्यादातर लोग ब्लॉग बनाते ही पैसे कमाने के लिए है। आप भी अपने personal blog की सहायता से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो ब्लॉग से पैसे कमाने के 21 तरीके है लेकिन मैं आपको सिर्फ 2 के बारे में बताऊंगा।
ताकि आपको ज्यादा confusion न हो। जब आप इन दोनों तरीकों से पैसे कमाना शुरू कर दोगे तो आपको अच्छे से बाकी अन्य तरीके भी अपने आप समझ आ जायेंगे। Personal blog से पैसे कमाने के 2 तरीके है-
➡️ 1. Google Adsense
Blog से पैसे कमाने का Google एडसेंस सबसे ज्यादा पॉपुलर और लोकप्रिय तरीका है। लगभग 90 प्रतिशत bloggers पैसे कमाने हेतु इसका उपयोग जरूर करते है। यह गूगल का ही एक advertisment platforn है।
आपको सबसे पहले अपने साइट को अच्छे से कस्टमाइज करना है, उसके बाद पोस्ट पब्लिश करना है, उसका SEO करना है, about us, contact us, diclaimer आदि महत्वपूर्ण pages को आपको अपने ब्लॉग पर add करने होंगे।
उसके बाद आप एडसेंस के लिए apply कर सकते हैं। अगर आपका साइट सही रहा तो आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा। फिर आपके ब्लॉग में भी ads दिखने लगेंगे और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
➡️ 2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing भी ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आपको जानकर हैरानी होगी की ऑनलाइन पैसे कमाने वाले क्षेत्र में एफिलिएट मार्केटिंग सबसे पहले स्थान पर आता है। इससे आप कितना पैसा कमा सकते, आप सोच भी नहीं सकते।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए basically आपको किसी ईकॉमर्स साइट जैसे की Amazon, Flipkart, Clickbank आदि के Affiliate Program join करना होगा।
इसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट को चुन सकते हैं, जिसे आपको सेल करना है। आपको उस प्रोडक्ट का एक अलग से एफिलिएट लिंक दिया जायेगा। इसी लिंक की सहायता से आप उसे प्रमोट कर सकते हैं।
आप अपने ब्लॉग और अन्य सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इससे आसानी से pramote कर सकते हैं और जब कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को आपके लिंक से खरीदेगा तब आपको उसका थोड़ा बहुत कमीशन दिया जायेगा।
इसी प्रकार आपको affiliate marketing से कमाई होती है। आप चाहे तो hosting और domain name वाले कंपनियों का भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं वहां आपकी काफी अच्छी कमाई होगी।
Personal Blogger और अन्य Blogger में क्या अंतर है?
आशा करता हूं की अभी तक आपको Personal Blog Meaning in Hindi, Personal Blog किसे बनाएं? और Personal Blog से पैसे कैसे कमाए? समझ आ गया होगा। अब मैं आपको पर्सनल ब्लॉगर और सामान्य ब्लॉगर में अंतर बताऊंगा।
Personal bloggers सिर्फ अपने मजे के लिए ब्लॉग लिखते हैं और ये लोग अपने ब्लॉग पर उतने खासे तरीके से SEO भी नहीं करते। Personal blog में किसी भी टॉपिक को टारगेट में रखकर नहीं लिखा जाता।
वही अन्य bloggers अपने blog मे पसंदीदा टॉपिक जैसे कि sports, technology, share market आदि टॉपिक पर लिखते हैं और उसका प्रॉपर SEO भी करते है, जिससे Google में उनके पोस्ट rank हो जाते है।
इस तरह से वह अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाते हैं और Google AdSense की मदद से काफी अच्छी कमाई भी करते है।
Read Also: Blogger Meaning in Hindi
Personal Blog और Professional Blog में क्या अंतर है
जैसा की मैने आपको पहले ही बता दिया है की पर्सनल ब्लॉग में हम बहुत सी niche पर एक साथ काम कर सकते है और इसे किसी एक व्यक्ति द्वारा भी आसानी से चलाया जा सकता है। इसमें बहुत सी कैटेगरी शामिल होती है।
साथ ही इसमें आप अपने जीवन से जुड़ी कुछ जानकारियां, Ideas, Tips जैसी बहुत सी चीज़ो के बारे में लिख सकते हैं, आपको कोई रोक टोक नही होता। लेकिन पर्सनल ब्लॉग ही पैसे कमाने मैं सदैव पहले स्थान पर आता है और इसमें बहुत अधिक मात्रा मैं और अलग-अलग तरीकों से paise कमाए जा सकते हैं।
रही बात प्रोफेशनल ब्लॉग की तो ऐसे ब्लॉग को किसी कंपनी या इंडस्ट्री द्वारा चलाया जाता है। इसमें किसी कंपनी की सर्विस या फिर उसके प्रोडक्ट के बारे में review दिए जाते हैं। ऐसे blogs को चलाने के लिए एक team की जरूरत होती है उसे अकेले नहीं चलाया जाता।
किसी कंपनी के बारे में जानकारी देने के कारण इसमें टॉपिक्स की संख्या अक्सर काफी कम होती है और रीडर्स की संख्या भी बहुत कम होती है।
प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करके में हम अधिक पैसा नहीं कमा सकते। ऐसे blog केवल कम्पनी की reputation बनाने के लिए ही बनाए जाते है। Reputation बनने के बाद कम्पनी की सर्विस को या प्रोडक्ट बिकने पर कम्पनी को काफी ज्यादा फायदा होता है।
Personal Blog के फायदे क्या क्या है?
दोस्तो एक personal blog बनाने के बहुत सारे फायदे हैं। लेकिन इसके आपको कुछ छोटे-छोटे नुकसान भी देखने को मिलेंगे। Personal blog पूरी तरह से आपका होता है और आपके कंट्रोल में रहता है।
इस ब्लॉग पे दूसरे लोगों का कोई भी हक नहीं होता है। आप इसमें अकेले काम कर सकते है। साथ ही आप चाहे तो अपने ब्लॉग के साथ कुछ भी कर सकते हैं और उसमे कुछ भी लिख सकते हैं, जो आपके मन में आ रहा हो।
दोस्तों अगर आप इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते है तो बना सकते है लेकिन ब्लॉग career में आपको काफी सारी मुसीबतो का सामना भी करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप पर्सनल ब्लॉग चलाते हैं तो इन सारी मुसीबतों को आपको अकेले ही हैंडल करना होगा।
आप ब्लॉगिंग करेंगे तो अन्य ब्लॉगर्स से आपकी थोड़ी बहुत पहचान बन जायेगी जिसके चलते आपको बाहर से थोड़ी बहुत साहयता मिल सकती है। लेकिन पूरे ब्लॉग की जिम्मेदारी आप पर ही टिकी रहेगी।
आप अपने ब्लॉग पर अपने हिसाब से काम कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तों इस ब्लॉग का एक नुकसान भी है और वह यह है कि आपको सारे के सारे काम को खुद ही सीखना और करना पड़ेगा।
अगर आपको ब्लॉगिंग में सफलता हासिल हो जाती है तो उसका पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ आपको ही जाएगा और वही अगर आपको सफलता नहीं भी मिल पाती है, तो इसका कारण भी आप खुद ही बनेंगे
क्या Personal Blog बनाना उचित है?
दोस्तों आप अभी मेरे इस ब्लॉग में आए हो और इस पोस्ट को पढ़ रहे हो। जानकारी के लिए बता दूं की यह भी एक personal blog ही है। जिसे मैं अकेले हैंडल करता है, में अपने इस ब्लॉग से काफी अच्छी कमाई भी कर लेता हूं।
आपको google में मेरे ब्लॉग के जैसे ही काफी सारे अन्य personal blogs देखने को मिल जायेंगे। आप चाहे तो ऐसे ब्लॉग बना सकते हैं। इसमें कोई खराबी नहीं है, लगभग 90 प्रतिशत ब्लॉगर्स अपनी शुरुआत एक पर्सनल ब्लॉग से ही करते है।
Conclusion (Personal Blog Meaning in Hindi)
तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना की Personal Blog Meaning in Hindi. उम्मीद करता हूं की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने या जानने को भी मिला होगा।
दोस्तों मैने आपको personal blog के बारे में इस पोस्ट के सभी चीजें बताई है, अब आप चाहे तो अपना ब्लॉग बना सकते हैं। आखिर में दोस्तों जाते जाते आपसे बस यही कहना चाहूंगा की यदि आपके मन में अभी भी कोई भी doubt या प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।
साथ ही इस पोस्ट को सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Facebook, Twitter, Linkedin, Quora और Whatsapp पर भी share करे। ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चल सके।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: