Event Blogging क्या है और कैसे करें? लाखों रुपए में होगी कमाई (2022)

Event Blogging क्या है? Hello friends, आप सभी का एक बार फिर हमर इस ब्लॉग में स्वागत है। आज मैं आपको Event Blogging के बारे में बताने वाला हूं। Event Blogging करके आप जितना पैसा कमा सकते हैं इन पैसा नॉर्मल ब्लॉगिंग करके 1 - 2 साल में भी नहीं कमा पाओगे। 

Event Blogging क्या है और कैसे करें?
Event Blogging क्या है और कैसे करें?

अक्सर Event Blogging बड़े बड़े Bloggers द्वारा ही किया जाता है। लेकिन बीते कुछ वर्षों से इसकी ओर नए ब्लॉगर्स आकर्षित हुए है। Event Blogging कम समय में High Profit देने वाला काम है। आपको एक बार इसको करके जरूर देखना चाहिए। 

मैं आपको इस लेख में आज विस्तार से बताऊंगा की Event Blogging क्या है, Event Blogging कैसे करें और Event Blogging से पैसे कैसे कमाए? अगर आपको भी इस बारे में जानना है, तो फिर दोस्तों आपको इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ना है। 

तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं कि आखिर ये Event Blogging है क्या? जिसकी लोग इतना बात कर रहे है और लाखों रुपए छाप रहे हैं। 

Event Blogging क्या है?

आपको Event का मतलब तो मालूम ही होगा। Event का मतलब होता है त्योहार। यानी की किसी त्यौहार के समय जिस ब्लॉगिंग को किया जाता है उसे Event Blogging कहते है। Event Blog में केवल उसे Event (त्योहार) से संबंधित जानकारी होती है। 

जैसे की मान लीजिए अभी दिवाली आने वाला है। तो मैं दिवाली आने के लगभग 5 से 6 महीने पहले एक ब्लॉग बनाऊंगा जिसमें केवल दिवाली से संबंधित जानकारियां ही लिखूंगा और जैसे ही दिवाली आएगी लोग इसके बार में अधिक सर्च करेंगें और मेरा साइट जब तक रैंक भी करने लग जायेगा

इससे मुझे आसानी से काफी High Organic Traffic मिलेगा और मेरी कमाई भी काफी अधिक होगी। जरूरी नहीं है की हम कोई त्योहार के ऊपर ही Blogging करें, IPl और FIFA जैसे कई Sports Match भी होते है जो अपने सीजन में काफी ट्रेंड में रहते हैं

ऐसे में अगर आप इन्हे टारगेट करते है तो आपको कमाई काफी अधिक होने की संभावनाएं है। यदि आप Proper तरीके से Event Blogging करते हैं तो आपके Blog पर Traffic तो Unlimited आएगा। इससे आपकी कमाई भी काफी अधिक होती है।

दोस्तों आपने अक्सर ऐसा देखा होगा की जब कोई Event आता है तो उससे संबंधित चीजों के बारे में लोग Google में काफी Search करने लगते है। इससे इन Bloggers को काफी फायदा होता है जो Event Blogging कर रहे होते है।

जैसे कि दिवाली के वक्त - दिवाली क्यों मनाते हैं, दिवाली वीसेस, दिवाली पोस्टर, दिवाली पर निबंध, रंगोली डिजाइन, दिवाली मैसेज, दिवाली गिफ्ट्स आदि काफी ज्यादा Search होते है। फिर जिन Bloggers ने इन Topics पर पहले से पोस्ट लिख लिया होता है उनके ब्लॉग पर काफी अच्छा Traffic चला जाता है। 

Event Blogging कैसे करें?/ Event Blog कैसे बनाएं?

दोस्तों अभी मैंने आपको बताया की Event Blogging क्या है लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा कि Event Blogging कैसे करें?/ Event Blog कैसे बनाएं? Event Blog को हम Micro Niche Blog भी कह सकते हैं। 

ऐसा कहना गलत नहीं होगा क्योंकि Event Blog में केवल एक ही Topic को Cover किया जाता है। ज्यादातर लोग इसे Short Term के लिए करते हैं, लेकिन यदि Long Term के लिए किया जाए तो हम काफी मात्रा में Audience को अपने ब्लॉग पर Divert कर सकते हैं। 

Event Blogging करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को ध्यान में रखना होगा और इन्हें Follow करना होगा, तभी आप Proper तरीके से Event Blogging कर सकते हैं। Don't Worry दोस्तों, आपको ज्यादा नहीं, केवल 5 Steps को Follow करना है।

1. Choose Any One Topic

सबसे पहले आपको किसी एक टॉपिक का चयन करना है, यानी की आप किस Topic पर Blog बनाना चाहते हैं। जैसे की IPL, Christmas, Diwali, Holi etc. दोस्तों Topic चयन करना काफी Important है। 

मैने आपको पहले ही बताया है की Event आने के 5 से 6 महीने पहले ही Blog बना लें। इससे होगा ये की इन 6 महीनों में आपके Articles भी Rank होने लग जायेंगे, Adsense Approval भी मिल जायेगा और Google को भी आपके ब्लॉग पर Trust हो जायेगा। 

किसी एक Topic को चुन लेने के बाद आपको सबसे पहले उस Topic में किस किस कैटेगरी को आप कवर कर सकते हैं, जिसके उपर आपको 20 से 25 आर्टिकल लिखने है। Event Blog किसी त्यौहार पर ही नहीं बल्कि आप किसी Famous News पर भी बना सकते हैं। 

मैंने इसी पोस्ट में नीचे की ओर काफी सारे Event Blogging Topic Ideas के बारे में विस्तार से बताया है, जिसे भी आपको जरूर देखना चाहिए। 

Read Also: Blog कैसे लिखें?

2. Buy Hosting & Domain Name

चलो मान लिया की आपने Topic भी चुन लिया है तो ऐसे में अब आपको एक अच्छा Hosting और Domain Name चुनना होगा। मैं आपको सलाह दूंगा की आप Hostinger की Hosting की तरफ जाएं क्योंकि यह काफी सस्ते में मिल जाता है।

और काफी अच्छा भी रहता है। आजकल के लगभग सभी नए ब्लॉगर्स इसी कंपनी के Hosting खरीदते है। इसकी खासबात यह है की Hosting लेने के पश्चात आपको यहां एक Domain Name एकदम मुफ्त में मिलता है। जिसके आप 100 Subdomains Creat कर सकते हो। 

अब यदि आपको नहीं मालूम की Hosting क्या है और Domain Name क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Internet पर आपको अपने Website/Blog/Site को रखने के लिए एक Space यानी की जगह की जरूरत होती है। 

जिसे Hosting कहते हैं, यह ठीक उसी तरह जिस तरह आप कोई दुकान वागेरा खोलने के लिए जगह किराए पर लेते हो। अब बात आती है Domain Name की तो यह आपके ब्लॉग का Name होता है। जैसे की मेरे ब्लॉग का नाम है Master Eyes और यही Mastereyes.in मेरा डोमेन नेम है। 

google.com, youtube.com, paisaverse.in आदि सभी डोमेन नेम है। आप जिस Event को Target कर रहे है उसी से मिलता जुलता Domain चुनना है। जैस की यदि आप Holi को टारगेट कर रहे है तो आपको rangoli, holihai, rangokatyouhar, holiwithme आदि जैसे Domain Name लेना चाहिए।

Hosting और Domain Name लेने के बाद आपको अपने Website को Setup करना है। जो की आप Youtube के माध्यम से सिख सकते है। Youtube में आपको Blog Setup करने के ढेरों Videos मिल जायेंगे। 

3. Keyword Research 

एक Topic चुन लेने के बाद और Website Setup कर लेने के बाद आपको Keyword Research करना है। Keyword Research काफी जरूरी है, किसी Post को Google में Organic तरीके से Rank कराने के लिए। लेकिन दोस्तों Event Blogging में Searches केवल उस समय ही अधिक होता है

जिस समय वह Event चल रहा हो। जिसके चलते Keyword Research Tools में हमें Keyword के Search Volume और Difficulty का पता नहीं चल पाता। ये डाटा हमें इसलिए नहीं दिखता क्योंकि वे कीवर्ड रिसर्च टूल्स, Update होते रहते है।  

यदि आप किसी Event होने के 10 से 35 दिनों बाद उस Event से संबंधित Keyword Research करते हैं तो आपकी काफी अधिक Search Volume दिखेगा। लेकिन यदि आप उस Event के खत्म होने के 6 से 7 महीने या उसके आने के 5 या 6 महीने पहले

उस Event से संबंधित Keyword Research करते हैं तो आपको उसका Search Volume एकदम ना के बराबर दिखाई देगा, जो की सत्य नहीं रहता। इसलिए Event Blogging के लिए जब आप Keyword ढूंढ रहे हो तो उसके Search Volume जैसे चीजों को नजरंदाज करें।

आप केवल Keyword Ideas ले सकते हैं, जो की बहुत जरूरी है इवेंट ब्लॉगिंग करके के लिए। 

Read Also: Blogger Meaning in Hindi

4. Publish Posts

Keyword Research कर लेने के बाद आपके पास Keyword मौजूद होता है जिसके ऊपर आपको Article लिखना होता है। आप Keyword Research कर जिस कीवर्ड का चयन करेंगे वही आपको Main Keyword और Focus Keyword भी कहलाएगा। 

आपको अपने फोकस कीवर्ड को Title, Image/Video Alt Text, Headings और Paragraphs में Add करना है। ताकि Google को पता चल सके की आपने किस बारे में Article लिखा है। दोस्तों Event Blogging में ज्यादातर Bloggers निम्न चीजों को ध्यान में रखकर Post लिखते हैं-

  • Deals/ Discounts
  • Comparisons
  • Advantages
  • How to Post
  • Product Reviews

Event Blogging में Competition भी काफी High रहता है इसलिए आपको Content को एकदम User Friendly लिखना है, ताकि User जब आपके पोस्ट को पढ़ें तो उसे जानकारी पूर्ण रूप से मिल सके। New Blog केवल अपने Content के दम पर ही Rank कर सकते हैं

क्योंकि इसमें पहले से ही काफी सारे Sites ने काम कर रखा है। हो सके तो आप अच्छा खासा Backlinks भी बना सकते हैं, इससे आपको काफी फायदा होगा। 

5. SEO (Search Engine Optimization)

अब बारी आती है सबसे जरूरी Factor के बारे में। चाहे आप Event Blogging कर रहे हो या International Blogging या अन्य कोई भी Blogging आप बिना SEO किए पैसे नहीं कमा सकते। आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ रहे है क्योंकि मैंने अपने पोस्ट का प्रॉपर SEO किया है,

जिसकी वजह से यह Google के Search Results में Top पर रैंक कर रहा है और Top पर होने के वजह से ही आप अभी इस पोस्ट में पहुंचे हैं। हम कह सकते हैं कि SEO एक पैरामीटर है, जिसका Use कर SERP (Search Engine Results Pages) में अच्छी पोजीशन हासिल के जा सकती है।

SEO के भी 2 प्रकार होते हैं एक On Page SEO और दूसरा Off Page SEO आपको दोनो को ही अच्छे से करना है। On Page SEO में Keyword Research, Keyword Placement, Image/ Video, Title Tag, Meta Description, Permalink, External Links, Outbound Links आदि आते हैं।

और Off Page SEO में Social Media Sharing, Backlinks, Advertisement आदि आते हैं। 

Read Also: Free Blog का SEO करने का पूरा प्रोसेस

Event Blogging से पैसे कैसे कमाए?

चलिए दोस्तों मान लिया की आपने अपने ब्लॉग को अच्छे तरीके से Setup कर लिया लेकिन अब बारी आती है उस Blog से कमाई करने का, जो की मोस्ट इंपोर्टेंट है। क्योंकि इसी के लिए ही तो आप Blogging कर रहे हैं। 

ब्लॉग चाहे Event Blog हो या और कुछ तरह का ब्लॉग उससे आप 21 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन मैं आपको कुछ ही तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिससे कमाई काफी अधिक यानी के लाखों में होती है। तो चलिए जानते हैं की Event Blogging से पैसे कैस कमाए जाते हैं-

➡️ 1. Google Adsense से पैसे कमाए

Google Adsense से लगभग 90% Bloggers पैसे कमाते हैं। बाकी के बचे ब्लॉगर्स अन्य तरीकों का उपयोग करते हैं। Basically दोस्तों Adsense गूगल का ही एक Advertisement Platform है। 

जिसके जरिए Youtubers, Application Developers और Bloggers पैसे कमा सकते हैं। मेरी भी अधिकतर कमाई Google Adsense से ही होती है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में इंपोर्टेंट पेजेस जैस की About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer आदि को Add करना होगा।

साथ ही ब्लॉग भी HTTPS Anable होना चाहिए, ब्लॉग में अच्छे खासे Post होने चाहिए, ब्लॉग Search Console और Google Analytics से Connect होना चाहिए, कुछ Post Search Results में आने चाहिए। 

तब जा के आपको इसका अप्रूवल मिलेगा। इसका अप्रूवल 100% फ्री में मिलता है। अप्रूवल मिलने के बाद आपको अपने ब्लॉग में Ads Placement करना है। यानी की Ads (विज्ञापन) लगाना है। फिर आपकी कमाई भी होने लगेगी। (Event Blogging क्या है)

➡️ 2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Affiliate Marketing इंटरनेट जगत का सबसे अधिक कमाई करके देना वाला Program है। इससे लोग कम Traffic में भी काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं। यदि आपको नहीं मालूम की Affiliate Marketing क्या होता है

तो बता दूं की आपको किसी दूसरी Sits या Company के Products Sell करवाने होते है, इसके बदले में वह Company आपको उस Product के हिसाब से कमिशन देती है। इसी को Affiliate Marketing कहते हैं। 

इसके लिए आप Amazon, Flipkart, Clickbank, Hostinger आदि जैसे Sites का Affiliate Program Join करना है। उसके बाद आपको जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना है उसे चुन लें, अब आपको उस प्रोडक्ट का एक अलग ही लिंक दिए जायेगा

जिस लिंक को आप अपने Blog के माध्यम से Share कर सकते हैं। उसके बाद जब वह Product कोई Sell करेगा आपक लिंक के माध्यम से तब आपकी कमाई होगी। अलग अलग साइट्स पर कॉमिसन भी अलग अलग मिलता है, प्रोडक्ट के हिसाब से। 

➡️ 3. Paid Sponsorship से पैसे कमाए

Event Blogging से पैसे कमाने का तीसरा और सबसे तगड़ा तरीका है Paid Sponsorship. यहां आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को Pramot करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस हैं Paid Promotion भी कहते हैं। 

Paid Review भी इसी का विकल्प है। आप कंपनी को प्रमोट करने के लिए काफी मोटी रकम की मांग कर सकते हैं। वे आपको आपके वेबसाइट के हिसाब से पैसे देंगे।

➡️ 4. Refer करके पैसे कमाए

दोस्तों Refer करके पैसे कमाना आजकल काफी ज्यादा फेमस हो गया है। Event Blogging के जरिए आप। Refer करके आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं। क्योंकि इस समय Blog में Traffic काफी अधिक आता है, ऐसे में रेफर करके पैसे कमाना काफी अच्छा विकल्प होगा। 

आपको मैं कुछ Applications की नाम बताता हूं जहां से आपको प्रति रेफर अच्छे खास पैसे मिल सकते हैं-

Event Blogging Topic Ideas :

यदि आपको Doubt है की Event Blogging किन किन Events में कर सकते हैं, तो मैं आपको कुछ Event Ideas बता रहा हूं, जिसमें आप Event Blogging कर मोटा पैसा छाप सकते हैं-

  • Happy New year
  • Happy Republic Day
  • Happy Independence Day
  • Happy Holi
  • Raksha Bandhan
  • Happy Navratri
  • Happy Diwali
  • Happy Ramadan
  • Children Day
  • Teachers Day
  • Gandhi Jayanti
  • Happy Eid
  • Good Friday
  • Christmas Day
  • IPL Cricket
  • ICC World Cup
  • T-20 World cup
  • FIFA World cup
  • Valentin Day
  • Father’s Day
  • Mother’s Day
  • Election Result
  • New Product Launch
  • Big Online Sale (Discount)

Event Blogging करने के फायदे  

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की आप यहां कम समय में बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं।
  • यहां के Audience काफी ज्यादा Targeted Audience होते हैं, जो आसानी से आपके Costomer में Convirt हो सकते हैं, अगर आप उन्हे कोई सर्विस प्रोवाइड करते हैं तो।
  • यहां कम मेहनत लगता है।
  • Search Engene में Ranking आसानी से हो जाता है।
  • यहां आपको सामान्य ब्लॉग की तरह रोजाना Content नहीं डालना होता।
  • एक Event Blog से आप हर साल Same Event में पैसे कमा सकते हैं।
  • इसके सफलता मिलने के चांसेस काफी अधिक है क्योंकि लोग आजकल Long Term Keywords, Expire Domains और Web Stories के तरफ अधिक भाग रहे हैं।

Event Blogging करने के नुकसान

  • अधिक Traffic केवल उस Event के वक्त आएगा, बाकी समय Traffic जीरो हो जायेगा, यानी की आएगा ही नहीं। 
  • अगर Event आने तक आपके ब्लॉग को रैंकिंग अच्छी नहीं हो जाति है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी शायद ही आएगा, जिससे आपकी पूरी मेहनत बेकार जा सकती है।
  • अगर आपके पास एक अच्छा और सही रणनीति नहीं है, तो Event Blogging से पैसे आप नहीं कमा सकते।
  • 3 से 4 महीने काफी एफर्ट्स लगाने होते हैं।
  • कमाई के श्रोत रेगुलर ब्लॉग के तुलना में कम है, लेकिन कमाई होती है तो यह रेगुलर ब्लॉग को काफी पीछे छोड़ देता है। 

क्या Event Blogging करना चाहिए?

दोस्तों मैने आपको विस्तार से बताया है की Event Blogging क्या है और Event Blogging कैसे करें लेकिन इसके बौजुद अभी भी आपके मन में यह सवाल है की Event Blogging करना सही है या गलत तो चलो इसका जवाब भी आपको मैं दे देता हूं। 

अगर आपको Blogging के Field में अच्छा खासा अनुभव है, तो आपको निश्चित रूप से Event Blogging करना चाहिए। इसमें आपको Discipline की काफी अधिक जरुरत होती है, वहीं अगर आप ब्लॉगिंग के फिल में बिल्कुल नए हैं तो शायद इवेंट ब्लॉगिंग आपके लिए बेहतर विकल्प नहीं है।

क्योंकि इवेंट ब्लॉगिंग में ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए आपको काफी सारे Advance Strategy's का भी इस्तेमाल करना होता है। एक नए ब्लॉगर के पास अधिक और बेहतर रणनीति नहीं होती है, जिसके चलते उसे इवेंट ब्लॉगिंग में सफलता मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है।

Some Important/ Helpful Points For Beginners in Hindi

  • शानदार Content लिखें और उसका SEO जबरदस्त करें, ताकि Rank होने ने कठिनाई न हो।
  • हर साल एक ही ब्लॉग को एक ही इवेंट के लिए उपयोग करें। जैसे Diwali 2022 में बनाए गए ब्लॉग को आने वाले वर्ष यानी Diwali 2023 में भी उसी ब्लॉग का उपयोग करें।
  • Event आने से कम से कम 6 महीने पहले ही तैयारी शुरू कर दें। 

Conclusion (Event Blogging Kya Hai)

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना की Event Blogging क्या है, Event Blogging कैसे करें और Event Blogging से पैसे कैसे कमा सकते हैं? आशा करता हूं की आपको काफी कुछ नया जानने को मिला होगा। 

दोस्तों मैने आपको Event ब्लागिंग के बार में पूरी जानकारी दे दी है। अब आपके ऊपर है की Event Blogging करना है या नहीं। यदि आप नए हो तो आपको काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप बेहतर रणनीति के साथ इसमें सफलता पा सकते हैं।

दोस्तों यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो कृपया इसके अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। ताकि अन्य लोगों को भी Event Blogging क्या है के बारे में पता चल सके। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो उसे आप हमसे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछे।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read More Articles:

Post a Comment

Previous Post Next Post