Micro Blogging क्या होता है, कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाए? (2023)

MicroBlogging क्या होता है? - हेलो मेरे प्दोस्तो! आप सभी का हमारे एक और नए पोस्ट में स्वागत है। दोस्तो अगर आप एक Blogger है या Blogging शुरू करने वाले है तो आपको पता होगा की Blogging क्या है? और ऐसा भी हो सकता है की आप Micro Blogging के बारे में भी जानते होगे की MicroBlogging क्या होता है? 

MicroBlogging क्या होता है?
MicroBlogging क्या होता है? 

दोस्तो अगर आप इंटरनेट के क्षेत्र में है तो आपको तो पता ही होगा की आज Blogging के क्षेत्र में कई ज्यादा कंपीटीशन बढ़ गया है। तो ऐसे में अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपके लिए अपने पोस्ट को गूगल में रैंक करवाना आसान काम नही है, 

क्योंकि आज लगभग सारे keyword में कोई न कोई ब्लॉगर ने पोस्ट डाल रखा है और गूगल में अपने पोस्ट को रैंक करवा चुके हैं। तो ऐसे मे अगर आप नए ब्लॉगर है तो MicroBlogging का उपयोग कर सकते है।

लेकिन कई सारे नए ब्लॉगर को पता नही होता है की Blogging और MicroBlogging क्या होता है? तो आज हम उन्ही के लिए यह पोस्ट लेकर आए है। आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Blogging और Microblogging क्या होता है? 

और माइक्रो ब्लॉगिंग तथा ब्लॉगिंग में अंतर और क्या माइक्रो ब्लॉगिंग से पैसा भी कमाया जा सकता है? आज हम इन्ही के बारे में बात करेंगे। तो चलिए आपका ज्यादा वक्त न गवाते हुए जानते है की क्या है माइक्रोब्लॉगिंग और ब्लॉगिंग में अंतर? 

माइक्रोब्लॉगिंग क्या होता है? ब्लॉगिंग क्या होता है? माइक्रोब्लॉगिंग के कोन कोन से वेबसाइट है? और माइक्रोब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए? इनके बारे में जानने से पहले हम Blog और Blogging क्या होता है? इसे जान लेते है।

Blog Meaning in hindi

➡️ 1. Blog क्या है? (What is Blog in Hindi)

Blog का अर्थ चिट्ठा होता है। यानी आपकी जानकारी और भावनाओं का लिखा झोखा और Content, Image, Video या अन्य फाइल्स को हम जिस जगह पर रेगुलर पब्लिश करते है उसे ब्लॉग करहे है। 

➡️ 2. Blogging क्या होती है?

किसी ब्लॉगर द्वारा शेयर की गई Informestion, Experience, content, या कुछ अन्य जानकारी जो लोगो के लिए लाभदायक और फायदेमंद हो, जिसे आप दुनिया में कही भी शेयर कर सकते है उसे हम Blogging कहते है। 

➡️ 3. Blogger क्या होता है?

अपने ब्लॉग में रेगुलर पोस्ट को पब्लिश करना और जो वो ब्लॉग लिखकर पब्लिश करता है, उसे हम ब्लॉगर कहते है। 

Blogging कितने प्रकार के होते है? 

वैसे तो ब्लॉगिंग कर प्रकार के होते है। लेकिन शुरुआत में ब्लॉगिंग स्टार्ट करने पर आपको पता नही होता है की कौन सा ब्लॉग का कैटेगरी अच्छा है। हमने नीचे कुछ कैटेगरी बत्ती हुई है अगर आप नी है तो इनसे शुरुआत कर सकते है - 

1. Micro Niche Blog ( Micro Blogging) 

2. Parenting Blog

3. News Blog

4. Food Blog

5. Travel blog

6. Finances Blog

7. Lifestyle Blog 

8. Fashion Blog

ब्लॉगिंग कई प्रकार के हो सकते है। लेकिन आपको अपने Intrest में हिसाब से अपना ब्लॉग शुरू करना है। क्योंकि आप उसमे ज्यादा परफॉर्म कर पाएंगे और लंबे समय तक पैसा कमाते रहेंगे। 

MicroBlogging क्या होता है?

MicroBlogging एक Blogging और Instant messaging का combination है। ये दो Word से मिलकर बना होता है Micro Blogging। 

MicroBlogging एक शॉर्ट्स messages और Shorts post प्लेटफार्म होता है। इस ब्लॉगिंग की मदद से आप Short post में जानकारी शेयर कर सकते है। इस Blogging का उपयोग खासकर किसी एक Topics पे या इस topics पे जो Category आती है, 

उसमे जो Sub-Category होती है उसमे किया जाता है। मान को आपने एक ब्लॉगिंग शुरू किया और आप उसमे affiliate करना चाहते है। और आपका एक Category, Baby Product का है

और आप इस Category के अंदर Baby के Baby Cycle या अन्य कुछ Beby से संबंधित पोस्ट डालते है तो ये MicroBlogging कहलाता है। 

Best Micro Blogging Platform

दोस्तो आप अपने daily लाइफ में तो सोशल मीडिया Use जरूर करते ही होंगे। लेकिन क्या आपको पता है वो प्लेटफार्म क्या है? जो आप Use करते है। वे किस्पे होस्ट है? और उसे क्या कहते है? 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जो Blogging + Instant + Massage से मिलकर बना होता है। जिसमे हम Shorts Video बना कर या कोई फोटो या फिर कोई अन्य चीज को edit कर अपलोड करते है। 

वैसे तो यहां पर बहुत से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है। लेकिन टॉप में Twitter, pinterest, Facebook, Instagram, LinkedIn और Tumblr आदि आते है। इसके साथ में अभी जो ज्यादा ग्रो हो रहे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Raddit और Linkdile हैं। 

इसके आलावा और भी प्लेटफार्म है जैसे:- 

•Micro Blog

•Gab

•Medium

•Blogger

•WordPress

Read Also: Event Blogging क्या है?

Instagram से MicroBlogging करें

Instagram एक Photo और Video Sharing प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म में आप Multiple Photo के साथ Multiple Video Clip और इसके साथ instant Message ये सब मोबाइल से ही Share कर सकते है। 

यह भी MicroBlogging का अच्छा प्लेटफार्म है जो आई तेजी से ग्रो हो रहा है। लेकिन इसमें आप hyper लिंक नही लगा सकते हालाकि आप इसमें केवल एक लिंक लगा सकते है अपने प्रोफाइल में। और जिन्हे photography अच्छा लगता है वे इंस्टाग्राम में काम करके Fame नाम कमा सकता है। 

Tumblr से MicroBlogging करें

अगर बात करू advanced microblogging platform तो Tumblr का नाम सबसे पहले आता है। इस प्लेटफार्म में आपको बहुत सारे Control और पोस्ट लिखने के लिए काफी सारी Social Media Tools भी मिलता है। 

इसमें कोई बड़ा कैरेक्टर लिमिट भी होता है, आप इसमें बड़ी पोस्ट शेयर कर सकते है। इसमें आप domain name भी खरीद सकते है, और एक तरह से Professional MicroBlogging कर सकते है। 

Twitter से MicroBlogging करें

Twitter सबसे पुराना MicroBlogging Platform है। जिसको कुछ लोग सोशल मीडिया भी कहते है। लेकिन ट्विटर बाकी सभी सोशल मीडिया से अलग है। Twitter में Tweet करने के लिए आपको 280 Character limit होती है और इतने में ही आपको अपनी बात को खत्म करना होता है। 

Twitter पर आप Photo, GIFs, Video और Article Links शेयर कर सकते ही। इसमें आप फेसबुक को तरह लंबी - लंबी पोस्ट शेयर नही कर सकते है। इसको Celebrities ज्यादा इस्तेमाल करते है क्योंकि उनके पास बड़ी-बड़ी पोस्ट लिखने का समय नही होता है। 

आप ट्विटर Mement की मदद से अपने पसंददित Tweets को Bunch कर Slideshow में देखा सकते है। 

MicroBlogging और Blogging में अंतर 

Blogging और Microblogging में अंतर इसको हम एक उदाहरण द्वारा समझते है। उदाहरण के लिए मान लो की आप एक ब्लॉगर है और आपने एक vishing इमेज के संबंधित वेबसाइट क्रिएट किया है। और आप इसमें विभिन्न प्रकार के Vishing Image जैसे गुड मॉर्निंग विशिंग इमेज, 

गुड नाईट विशिग इमेज, गुड इवनिंग विशिंग इमेज आदि लोगो को अपने article द्वारा जानकारी देते है, तो यह ब्लॉगिंग करने का एक बड़ा रूप हो जाता है। यहां पर यदि आपका वॉशिंग Images संबंधित niche है तो आप इसमें हर प्रकार के पोस्ट डाल सकते है। बस वो विषिंग इमेज के संबंधित हो। 

लेकिन इसके विपरित MicroBlogging में हम इसका Sub Niche ढूढते है। जैसे गुड मॉर्निंग Vishing Image। अब हम यहां पर गुड मॉर्निंग से संबंधित सारी इमेज को अपलोड कर देंगे और इस इमेज के संबंधित जानकारी देगे। 

इसमें हम इस प्रकार की इमेजेज डाल सकते हैं, जैसे Good Morning Wishes Images For WhatsApp, Good Morning Wishes Images For Instagram, Good Morning Wishes Images For Facebook आदि।

इस प्रकार से हम अलग-अलग गुड मॉर्निंग से संबंधित पोस्ट बना कर डाल सकते हैं, तब यहां पर हमें गुड मॉर्निंग से रिलेटेड एक DOMAIN Name BUY करना होता है, और उसी गुड मॉर्निंग से संबंधित ARTICLE लिखकर पब्लिश करना होते हैं इस प्रकार से यह हमारा एक MICRO NICHE काम करता है।

Read Also: Blogging से पैसे कैसे कमाए

MicroBlogging से पैसा कैसे कमाए

अगर बात करू Microblogging से पैसा कमा सकते है तो जी हा आप इससे पैसा भी कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपके पास Audience होनी चाहिएं। तभी आप इससे लाखो रुपए कमा सकते है। 

मेरा मतलब अगर आपके पास लाखो में Fan Following लाखो में है, तो आपके पास पैसा कमाने के लाखो Option खुल जायेंगे। इसमें पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज आपका Content Quality होनी चाहिए। 

इसमें पैसा कमाने के लिए Jokes और Shayari से कुछ नही मिलने वाला है। इसमें आप indirect तरीके से पैसा कमा सकते है। मान लो की आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते है। तो इसके लिए आपको एक Instagram Account बनाना होगा और आपको एक Topic चूस करना होगा जो आपको पसंद है। 

उदाहरण के लिए जैसे आपको फोटो एडिट करना अच्छा लगता है। तो आप इसी में अपना account create कर सकते है। इसमें आपको बस Daily एक नया फोटो को एडिट करके अपने इंटाग्राम में अपलोड कर देनी है 

और आपको डेली ये काम करनी है। जिससे आपकी Audience बढ़ेगी और आपको पहचानी गी। जब आपके पास 5,000 या इससे ज्यादा तक की Audience होगी तो आप मार्केट में कुछ brands का Paid Promotion कर सकते है। 

इसके लिए आपको Find करना होगा अपने nearby area में। और आप एक बेहतर influencer बन सकते है और पैसे भी काम सकते है। 

MicroBlogging के फायदे क्या है? 

यदि आप MicroBlogging Start करना चाहते है या कर लिए है तो यह पर आपको इसके फायदे के बारे में जानना होगा। ताकि आप जब भी Article लिखे तो उसे Google में आसानी से रैंक करवा सके। और इसमें आप कम समय में ज्यादा पैसा आसानी से कमा सकते है। 

जब भी आप Microblogging के लिए Article लिखते है तो आपको ध्यान देना होगा की आपका आर्टिकल छोटा हो, और आपने उसका प्रॉपर तरीके से SEO किया है तो ये जुल्दी से गूगल में रैंक होता है।

यदि आप Micro Niche के संबंधित आर्टिकल लिखते है तो आप जल्दी से जल्दी रैंक करवा सकते हैं क्योंकि microblogging में competestion भी बहुत कम होता है, इसलिए आप आसानी से आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते हैं और गूगल में जल्दी जल्दी रैंक करवा सकते है। 

अगर MicroBlogging बनाने के फायदे की बात करू तो इसमें जब आप Microniche के संबंधित ब्लॉग क्रिएट करते है, और गूगल रैंक करवा लेते है तो आप Google से Approval लेकर अपने ब्लॉग में Ads Show करवा सकते है। 

तब आप यहां पर देख सकते है की MicroBlogging में कम समय में ज्यादा earning होती है। यदि आप एक पार्टीकुलर टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है तो वह google में रैंक जल्दी होता है, तो आप उससे और ज्यादा पैसा कमा सकते है।

MicroBlogging करने के लिए जरूरी स्किल

माइक्रोब्लॉगिंग के लिए आपके पास ब्लॉगिंग की अच्छी नॉलेज होना बहुत जरूरी है। तभी आप Micro Niche Blog बना सकते है। क्योंकि Micro niche blog बनाने केलिए कीवर्ड रिसर्ज अच्छी से करनी होती है, ब्लॉग का SEO अच्छे करनी होती है, 

और ब्लॉग कर setup भी अच्छा बनाना होता है तभी जाकर आपका Micro Niche Blog अच्छा Perform कर पता है। इसलिए Micro niche Blog बनाने से पहले ब्लॉगिंग की अच्छी ज्ञान लेना बहुत आवश्यक है।

Micro Blog लिखने के Tips -

दोस्तो अगर आप एक effective microblog create करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना purpose clear करना होगा कि आप किस niche पर microblog का काम करना चाहते हैं | जैसे – image, text post, video, business etc.

दोस्तो आपको अपने niche के अनुसार ही माइक्रोब्लॉगिंग के platform को choose करना है जिसमे आप content post करेंगे | क्योंकि content का type चुने हुए platform के साथ फिट होना बेहद जरुरी है नहीं तो आपका microblog का कोई मतलब नहीं रह जायेगा |

उदहारण के लिए अगर आप image केन्द्रित microblog करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे best platform होगा twitter या Instagram. अगर आप text post को prefer करेंगे तो आप facebook या twitter को चुन सकते हैं। और business के लिए linkedin सबसे बेहतर platform है।

दोस्तो यह में कुछ जानकारी दी है की किस प्लैगफॉर्म में कोन सा काम करना चाहिए। 

Read Also: Blog कैसे लिखें?

8. FAQs (MicroBlogging क्या होता है ?)

➡️ 1. MicroBlogging क्या है?

Ans. माइक्रोब्लॉगिंग एक शॉर्ट Blog पोस्ट होता है। आप किसी भी Microblogging platform की मदद से instantly इस प्रकार की blog पोस्ट की जानकरी ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते हैं।

➡️ 2. माइक्रोब्लॉगिंग का कौन सा आप सबसे अच्छा है? 

Ans. वैसे तो यहां बहुत सारे microblogging platforms हैं | परन्तु इनमे से सबसे अच्छे कुछ platforms के नाम इस प्रकार है – twitter, Instagram, facebook, linkedin etc.

Conclusion (Micro Blogging क्या होता है?)

तो दोस्तों इस लेख में हमने जाना की MicroBlogging क्या होता है? आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। दोस्तों अब आप चाहे तो माइक्रो ब्लागिंग शुरू कर सकते हैं। 

मैं खुद एक Micro Blogger हूं, मेरे इस Blog Master Eyes के अलावा और और ब्लॉग मौजूद है जिन पर में Micro Blogging करता हूं। अब यदि आपके मन में माइक्रो ब्लागिंग को लेकर कोई सवाल या डाउट हों तो कृपया करके हमसे कॉमेंट में जरूर पूछें।

हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। साथ ही इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इसी अन्य लोगों को भी मालूम पड़ जायेगा की Micro Blogging क्या होता ही? और इससे पैसे कैस कमाए कमाए जाते हैं?

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles


Post a Comment

Previous Post Next Post